spot_img
Friday, August 22, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Toll Tax: टोल प्लाज़ा पर 12 घंटे के अंदर आने-जाने पर नहीं देना होगा टैक्स, जानिए क्या है पूरी बात?

Toll Plaza Tax: अक्सर आप भी कई बार Toll Plaza से होकर कहीं जाते है, तो आपको Toll के रूप में Tax देना होता है। लेकिन क्या आप जानते है कि आजकल Toll Tax को लेकर कई सारी अफवाहें भी सुनने में आ रही है। अगर आपको भी किसी अफवाहा पर शक है, तो उसको एक बार क्रॉस चेक जरूर कर लें। आपको बता दें, हाल ही में एक ऐसी ही सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें इस बात का दावा किय गया है कि अगर 12 घंटे में आप टोल प्लाजा को वापसी के समय क्रॉस करते हैं तो आपको वापसी के लिए टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा। इस वायरल पोस्ट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नाम भी जोड़ा गया है।  

फेक्ट में गलत निकली पोस्ट
इस वायरल पोस्ट का फैक्ट चेक किया गया तो उसमें सामने आया कि ये पोस्ट बिलकुल गलत है, क्योंकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टोल टैक्स (Toll Tax) को लेकर ऐसा कोई आदेश या जानकारी नहीं दी है। वहीं, सरकारी एजेंसी PIB ने भी  फैक्ट चेक विंग इस पोस्ट का फैक्ट चेक किया है, तो इस दावें को फर्जी पाया गया। जिसके बाद PIB Fact Check की ओर से इस संबंध में ट्वीट करके जानकारी शेयर की गई है। 

PIB Fact Check ने किया ट्वीट 
PIB Fact Check विंग ने ट्वीट कर जानकारी दी जिसमें लिखा है कि, “एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह दावा फर्जी  है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के आदेशानुसार अगर कोई यात्री अपनी यात्रा के दौरान12 घंटे में वापस आते हैं तो आपको उसे रिटर्न जर्नी का कोई टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा, क्योंकि परिवहन मंत्रालय द्वारा ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।” आपको बता दें, सरकार और उसकी योजनाओं से जुड़ी फेक जानकारियों का फैक्ट चेक PIB Fact Check विंग करती है। किसी जानकारी को लेकर आपको भी संदेह है, तो आप PIB Fact Check विंग से  +918799711259 पर और socialmedia@pib.gov.in के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts