spot_img
Thursday, January 15, 2026
-विज्ञापन-

More From Author

Top 5 Bikes: हीरो की इस बाइक की हुई जमकर बिक्री, ग्राहकों ने किया खूब पसंद, कीमत मात्र 70 हजार रुपये

Two Wheelers sales in October: पिछले महीने अक्टूबर में फेस्टिव सीजन के चलते जमकर बिक्री होने के बाद भी टू-व्हीलर्स वाहनों की बिक्री में गिरावट आयी है। सितंबर महीने के मुकाबले अक्टूबर महीने में बाइक्स की बिक्री में गिरावट देखी गयी है। इसके बाद भी हीरो की एक ऐसी बाइक है, जिसका खूब जलवा बिखर रहा है। हीरो बाइक्स की बाजार में जमकर बिक्री होती है, जिसमें हीरो के हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) बाइक शामिल है। हीरो के Hero Splendor मॉडल की कम कीमत होने के कारण इसकी सबसे अधिक बिक्री होती है। हीरो स्प्लेंडर की हर महीने लगभग 2.5 लाख यूनिट्स की बिक्री होती है। 

देश की सबसे ज्यादा बिक्री वाली बाइक 
अक्टूबर महीने में भी हीरो स्प्लेंडर  (Hero Splendor) ही सबसे ज्यादा बिक्री वाली बाइक रही है, जिसकी पिछले महीने अक्टूबर में 2,61,721 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं, पिछले साल अक्टूबर 2021 में हीरो स्प्लेंडर की 2,67,821 यूनिट्स बिकी थी। इस हिसाब से इस साल हीरो स्प्लेंडर की बिक्री में  2.28 फीसदी की गिरावट हुई है। इसके अलावा हीरो स्प्लेंडर की 8,724 यूनिट्स प्रतिदिन बिकती है। हीरो स्प्लेंडर की शुरूआती कीमत 70,658 रुपये है। 

टॉप 5 बाइक्स
अक्टूबर महीने में टॉप 5 बाइक्स (Top 5 Bikes) की बिक्री की बात करें तो पहले नंबर पर हीरो स्प्लेंडर रही है। इसके बाद दूसरे नंबर पर होंडा शाइन है, जिसकी अक्टूबर महीने में 1,30,916 यूनिट्स की बिक्री हुई है। अक्टूबर महीने में तीसरे नंबर पर सबसे अधिक बिकने वाली बाइक बजाज  पल्सर है, जिसकी 1,13,870 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसके बाद चौथे नंबर पर Hero HF Deluxe रही है, जिसकी 78,076 यूनिट्स बिकी है। सबसे आखिर और पांचवे नंबर पर Bajaj Platina रही है, इस बाइक की अक्टूबर महीने में 57,882 यूनिट्स की बिक्री हुई है। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts