spot_img
Thursday, August 28, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Top Selling Car: टाटा, महिंद्रा नहीं बल्कि मारुति की कारों को पसंद कर रहे हैं ग्राहक, जानें दिसंबर में कितनी हुई बिक्री

Car Companies: पिछले साल 2022 कार निर्माता कंपनियों के लिए बहुत ही शानदार रहा है। कोरोना वायरस के बाद ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने बहुत संघर्ष किया है। लेकिन अब दो साल बाद यानी 2022 ऑटो कंपनियों के लिए बहुत अच्छा रहा है। इस साल में कार मेकर्स कंपनियों ने जमकर वाहन बेचे है। दिसंबर महीनें में सबसे ज्यादा बिक्री मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) कंपनी की कारों की हुई है। मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, जिसकी हर महीनें सबसे ज्यादा वाहनों की बिक्री होती है। दिसंबर में भी मारुति ही सबसे ज्यादा कारों की बिक्री हुई है। हम आपको बताते है दिसंबर में कौन सी कंपनी की कारों की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। 

 

मारुति सुजुकी की बिक्री

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की दिसंबर महीनें में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कंपनी रही है, जिसकी 1,12,010 यूनिट्स की बिक्री हुई है। पिछले साल यानि 2021 की तुलना में इस साल बिक्री में 8.9 प्रतिशत की सालाना गिरावट आयी है। इसके बाद भी मारुति सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली नंबर-1 कंपनी रही है। 

 

टाटा मोटर्स की बिक्री

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने दिसंबर 2022 में 40,045 यू  निट्स बेचीं है, जबकि पिछले साल दिसंबर 2021 में  टाटा मोटर्स ने 35,300 यूनिट्स की बिक्री की थी।  इस हिसाब से इस साल टाटा मोटर्स ने बिक्री में 13.4 प्रतिशत की सालाना वृद्धि की है। 

 

हुंडई की बिक्री

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने दिसंबर महीने में 38,831 यूनिट्स की बिक्री है, जबकि पिछले साल कंपनी ने दिसंबर 2022 में 32,312 यूनिट्स बेचीं थी। इस हिसाब से इस साल हुंडई ने बिक्री में 20.2 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि की है। 

 

महिंद्रा की बिक्री

महिंद्रा (Mahindra) की बात करें तो महिंद्रा ने दिसंबर महीने में 28,333 यूनिट्स बेची है, जबकि दिसंबर 2021 में कंपनी ने 17,476 यूनिट की ही बिक्री की थी। इस साल महिंद्रा ने बिक्री में  62.1 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ की है। 

किआ की बिक्री

किआ (Kia) कंपनी ने दिसंबर महीने में 15,184 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं, दिसंबर 2021 में कंपनी ने 7,797 यूनिट्स ही बेचीं थी। इस हिसाब से किआ ने इस साल बिक्री में 94.7 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि की है, जो एक सकरात्मक वृद्धि है। 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts