spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Toyota Cars: भारत में बिकने वाली ये है टोयोटा की सबसे महंगी कार, कीमत भी है 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा, जानिए क्या है फीचर्स

    Toyota Vellfire: भारत में टोयोटा कंपनी की कई सारी गाड़ियां बिक्री के लिए उपलब्ध है। टोयोटा की भारत में एंट्री लेवल कार टोयोटा ग्लैंजा है, जिसकी शुरूआती कीमत लगभग कीमत 6.59 लाख रुपये है। इसके अलावा टोयोटा की भारत में 8 कारें हैं, जिसमें हैचबैक से एमपीवी और फुल साइज एसयूवी जैसी कारें शामिल हैं। हाल ही में टोयोटा ने अपनी इनोवा हाइक्रॉस पेश की है, तो इससे पहले कंपनी ने अर्बन क्रूजर हाइराइडर को बाजार में लॉन्च किया था। 

    Toyota Vellfire 

    टोयोटा के पोर्टपोलियो में महंगी कारें भी शामिल हैं, जिसमें एक करोड़ रुपये की कार भी है। आज हम आपको टोयोटा की सबसे महंगी कार के बारे में बताते हैं, जो टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire) है। भारत में टोयोटा का ये सबसे महंगा मॉडल है, जिसकी शुरूआती कीमत  94.45 लाख rupye (एक्स-शोरूम) है और वहीं, ऑन रोड इसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये हो सकती है। टोयोटा वेलफायर वेरिएंट एग्जीक्यूटिव लाउंज में उपलब्ध है। 

    टोयोटा वेलफायर इंजन

    टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire) के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी ने 2.5 लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन दिया है, जो 117 पीएस पावर और 198 एनएम टॉर्क पैदा करता है। इसके अलावा इसमें  फोर-व्हील ड्राइव पॉवरट्रेन के साथ ही सीवीटी गियरबॉक्स भी दिया गया है। 

    टोयोटा वेलफायर फीचर्स 

    टोयोटा की टोयोटा वेलफायर 7-सीटर एमपीवी (Toyota Vellfire 7 Seater MPV) कार में ओट्टोमन फुल-रेक्लाइन सीट्स दी हुई है, जो हीटेड, वेंटिलेटेड और मेमोरी फंक्शन के साथ मिलेगी। इसके अलावा इस कार में स्पेस की कोई कमी नहीं है। इसके अलावा इस कार में ट्विन सनरूफ, सनशेड्स, एम्बिएंट लाइटिंग और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। टोयोटा की इस कार में फीचर्स की लिस्ट बहुत लम्बी है, जिसमें कोई शानदार फीचर्स शामिल हैं।  

    वेलफायर की इस कार की लंबाई- 4935 मिलीमीटर, चौड़ाई- 1850 मिलीमीटर, ऊंचाई- 1895 मिलीमीटर है।  इसके अलावा इसका व्हीलबेस- 3000 मिलीमीटर का है और भारतीय बाजार में टोयोटा की ये कार मर्सिडीज वी-क्लास को कड़ी टक्कर देगी। 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts