spot_img
Thursday, August 28, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Toyota Hilux: फॉर्च्यूनर को टक्कर देने वाली टोयोटा की इस धांसू कार की बुकिंग शुरू, मिलेगा 2800 सीसी इंजन, जानिए कीमत

Toyota Hilux Booking: भारतीय बाजार में टोयोटा ने अपने टोयोटा हाइलक्स (Toyota Hilux) मॉडल को मार्च 2022 में बिक्री के पेश किया था, लेकिन कीमतों के ऐलान होने से पहले ही कंपनी ने इस कार की बुकिंग बंद कर थी। अब एक बार फिर जापानी मार्किट ने पिकअप ट्रक टोयोटा हाइलक्स के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। टोयोटा ने बताया कि अधिक मांग और आपूर्ति को प्रभावित करने वाले विभिन्न कारकों के कारण इसकी बुकिंग को रोकना पड़ा था। टोयोटा पिकअप में फॉर्च्यूनर (Fortuner) जैसे ही लैडर-ऑन-फ्रेम अंडरपिनिंग दिए गए हैं। 

टोयोटा हाइलक्स का इंजन और पावर 

टोयोटा हाइलक्स में कंपनी ने फॉर्च्यूनर (Fortuner) वाला 2.8-लीटर डीजल इंजन दिया है, जो 204PS और 500Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का ऑप्शन भी दिया है। टोयोटा हाइलक्स (Toyota Hilux) में दो ड्राइव मोड पावर और इको दिए गए हैं और 4×4 ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड भी दिया गया है। 

टोयोटा हाइलक्स के फीचर्स और कीमत

टोयोटा हाइलक्स (Toyota Hilux) के फीचर्स की बात करें तो इस पिकअप ट्रक में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इस कार में सात एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर तथा रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं। कंपनी की ये कार दो ट्रिम्स- स्टैंडर्ड और हाई में उपलब्ध है। वहीं, कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 33.99 लाख रुपये से शुरू होकर 36.80 लाख रुपये के बीच है। 

इसुजु वी-क्रॉस को देगी टक्कर 

टोयटा हाइलक्स (Toyota Hilux) का बाजार में मुकाबले की बात करें तो इसका सीधा मुकाबला इसुजु वी-क्रॉस से होगा। हालांकि इसकी कीमत टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत के साथ क्लैश करती है, लेकिन टोयोटा फॉर्च्यूनर से इसका कोई मुकाबला नहीं होगा। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts