spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Toyota Innova Hybrid: ​टोयोटा की धमाके कार जल्द ही लॉन्च, जानिए इसके दमदार फीचर्स व कीमत

    Toyota Innova Hybrid Launch in india: भारत में जापान की कार निर्माता कंपनी टोयोटा बहुत जल्द अपनी एमपीवी कार टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova HyCross) लॉन्च करने वाली है, जो 25 नवंबर, 2022 को लॉन्च होगी। वहीं, लॉन्च होने से पहले इस कार के फीचर्स और खासियत सामने आ रही है। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस कार की हाल ही में एक वीडियो सामने आयी है, जिसमें ये  MPV कार पैनोरमिक सनरूफ के साथ नजर आ रही है।

    टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पैनोरमिक सनरूफ
    टोयोटा की आने वाली नई एमपीवी कार पैनोरमिक सनरूफ के साथ बाजार में लॉन्च की जाएगी, जिसमें सनरूफ विंडस्क्रीन से एमपीवी के सी-पिलर तक फैली हुई है। वहीं, इस कार में 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल पर ग्लॉसी बिट्स के साथ नया डैशबोर्ड और एक बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया हुआ है। 

    शानदार फीचर्स करेंगे ग्राहकों को आकर्षित
    टोयोटा की इस नई कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे शानदार फीचर्स शामिल हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि टोयोटा कि इस कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी दिया गया है, ऐसा करने वाली ये इस कंपनी की भारत में पहली कार होगी। ADAS यानी इस कार में ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेक, पेडेस्ट्रियन डिटेक्शन के साथ प्री-कोलिजन सिस्टम, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, डायनेमिक रडार क्रूज़ कंट्रोल और रोड साइन असिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

    टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का इंजन और कीमत
    टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में कंपनी ने 2.0-लीटर हाइब्रिड पावरट्रेन दिया हुआ है। वहीं, इंजन के पावर आउटपुट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा इस कार की कीमत की बात करें, तो इसकी कीमत 35 लाख रुपये से 40 लाख रुपये तक हो सकती है।
     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts