spot_img
Wednesday, October 22, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Toyota की सबसे सस्ती SUV लॉन्च, 8 लाख से कम कीमत, CNG इंजन और बहुत कुछ, यहां जानें पूरी डिटेल

    Toyota Taisor: टोयोटा ने अपनी सबसे ससती एसयूवी कार लॉन्च की है। कंपनी न इस कार का पूरी तरह हाई क्लास बनाया है। कम कीमत होने के बावजूद कार को पांच सीट के साथ बड़ा बनाया गया है। खास बात यह है कि इस कार में सीएनजी इंजन भी मिलेगा। यह कार शुरुआती कीमत 7.74 लाख कीमत में ऑफर की जाएगी। कंपनी की इस नई कार का नाम है Toyota Taisor. कार का टॉप मॉडल 13.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलेगा।

    ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है

    Toyota Taisor में 1.2-लीटर हाई पावर इंजन है। इसमें चार-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। कार को डुअल-टोन ब्राउन और ब्लैक अपहोल्स्ट्री मिलती है। इसमें 360-डिग्री कैमरा और 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन दिया गया है। इस नई कार में 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

    ये भी पढ़ें: Maruti की नई शानदार SUV, माइलेज, कीमत और लुक्स सभी में बेस्ट, तुरंत करवाओ बुक

    ये भी पढ़ें: Maruti की यह कार है घरों की रानी, दादा ले और पोता बरते

    16-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स

    Toyota Taisor में LED डीआरएल और टेल लाइट दी गई हैं। यह कार दिखने में फ्रंट से दिखने में काफी बोल्ड है। इसमें 16-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स हैं, जो इसे अट्रैक्टिव बनाते हैं। कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले मिलेगा। यह कार ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल,  हेड अप डिस्प्ले और वायरलेस चार्जर के साथ मिलेगा। यह कार 90hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करती है।

    ये भी पढ़ें: Maruti की नई शानदार SUV, माइलेज, कीमत और लुक्स सभी में बेस्ट, तुरंत करवाओ बुक

    ये भी पढ़ें: Maruti की यह कार है घरों की रानी, दादा ले और पोता बरते

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts