spot_img
Thursday, August 21, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Toyota Top Selling Cars in India: टोयोटा की कौन सी गाड़ी की हुई सबसे ज्यादा बिक्री? जानिए टोयोटा की गाड़ियों की कीमत

Toyota Top Selling Cars in India: जापानी मोटर वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ग्लोबल मार्केट से लेकर इंडियन मार्केट तक अपनी शानदार एसयूवी कारों के लिए जानी जाती है। इंडियन मार्केट में टोयोटा ने अपनी 9 गाड़ियों को बिक्री के लिए उतारा हुआ है जिनकी भारतीय नागरिक जमकर खरीदारी करते हैं। टोयोटा कारों की भारतीय बाज़ार में सीधी टक्कर टाटा व महिंद्रा की कारों से होती है। वहीं, अगर आप भी टोयोटा की कारों को खरीदने के मन बना चुके हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं टोयोटा की कौन सी गाड़ी आपके लिए बेस्ट रहेगी और किस गाड़ी की सबसे ज्यादा खरीदारी हुई है। 

भारतीय बाज़ार में कुल 9 गाड़ियों की बिक्री करती है Toyota

आपको बता दे कि इंडियन मार्केट में टोयोटा की कुल 9 गाड़ियों ने धमाल मचाए हुए हैं जिनमें टोयोटा ग्लांजा (Toyota Glanza), टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) टोयोटा हिलक्स (Toyota Hilux), अर्बन क्रूजर राइडर (Urban Cruiser Hyryder), टोयोटा फॉर्च्युनर (Toyota Fortuner), कैमरी (Toyota Camry), टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta), वेलफायर (Toyota Vellfire) और लेजेंडर (Toyota Fortuner Legender) जैसी शानदार गाड़ियां शामिल हैं। 
 

1- टोयोटा ग्लांजा (Toyota Glanza)

सबसे पहले बात करें टोयोटा ग्लाजा की तो पेट्रोल से चलने वाली इस गाड़ी की शुरूआती 6,59,000 रुपये कीमत हैं वहीं, इसके टाॅप वैरिएंट की कीमत 9,98,900 रुपये है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले महीने इस गाड़ी की कुल बिक्री 2960 हुई है। 

2- टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser)

पेट्रोल से चलने वाली टोयोटा अर्बन क्रूजर की शुरूआती 9,02,500 रुपये कीमत हैं और इसके टाॅप वैरिएंट की कीमत 11,73,000 रुपये  है। पिछले महीने इस गाड़ी की कुल बिक्री 6,724  हुई है। 

3- टोयोटा हिलक्स (Toyota Hilux)

बात करें टोयोटा हिलक्स की तो शुरूआती कीमत 33.99 लाख से शुरू होती है और ₹ 36.80 लाख (औसत एक्स-शोरूम) तक जाती है।

4- टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta)

पेट्रोल से चलने वाली टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की शुरूआती कीमत 17,45,000 रुपये और टॉप वैरिएंट की कीमत  23,83,000 रुपये है। इसके अलावा डीजल से चलने वाली टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की शुरूआती 18,90,000 रुपये जबकि इसके टाॅप वैरिएंट की कीमत 26,54,000 रुपये है। पिछले महीने इस गाड़ी की कुल बिक्री 6,900 है।

5-टोयोटा हिलक्स (Toyota Hilux)

डीजल से चलने वाली टोयोटा हिलक्स की शुरूआती कीमत  33,99,000 रुपये है और टॉप वैरिएंट की कीमत  36,80,000 रुपये है। पिछले महीने कुल 2 गाड़ी की बिक्री हुई है। 

6-  टोयोटा फॉर्च्युनर (Toyota Fortuner)

पेट्रोल से चलने वाली टोयोटा फॉर्च्युनर की शुरूआती कीमत  32,40,000 रुपये है और टॉप वैरिएंट की कीमत 33,99,000 रुपये है। इसके अलावा डीजल से चलने वाली टोयोटा फॉर्च्युनर शुरुआती कीमत  34,90,000 रुपये जबकि इसके टाॅप वैरिएंट की कीमत 49,57,000 रुपये। पिछले महीने इस गाड़ी की कुल बिक्री 3,000 हुई है। 

7- टोयोटा फॉर्च्युनर लेजेंडर  (Toyota Fortuner Legender)

डीजल से चलने वाली टोयोटा फॉर्च्युनर की शुरूआती कीमत 42,05,000 रुपये है और टॉप वैरिएंट की कीमत  45,77,000 रुपये है।

8- कैमरी (Toyota Camry

टोयोटा कैमरी की कुल कीमत  44,35,000 रुपये है और पिछले महीने इस गाड़ी की कुल बिक्री 63 हुई है। 

9- अर्बन क्रूजर राइडर (Urban Cruiser Hyryder)

टोयोटा अर्बन क्रूजर राइडर की कुल कीमत 92,60,000 रुपये है और पिछले महीने इस गाड़ी की कुल बिक्री  44 हुई है। 

NOTE– सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

Also Read – सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स 

Also Read – Hero Electric Nyx HX: बहुत कम EMI पर मिल रही Hero की ये स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 165 KM; जानें फीचर्स

Also Read – Electric Scooter GT Drive Plus: ये भारतीय स्कूटर देगा सिंगल चार्ज में 110 KM की रेंज, 4-5 घंटे में होगा फुल चार्ज, जाने फीचर्स

Also Read – RadExpand 5:सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स

Also Read – Royal Enfield Electric Bike: मार्केट में धाक जमाने आ रही रॉयल एन्फील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक! फीचर्स होंगे और भी दमदार

Also Read – Ola S1 electric scooter launch: ओला की 131 KM की रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लाॅन्च, कीमत कम व फीचर्स जबरदस्त

Also Read – Electric Scooter: मिनटों में चार्ज होकर 120KM की रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लाॅन्च, जानें कीमत

Also Read – Ather 450X Gen 3 electric scooter: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए सरकार दे रही सब्सिडी, जानिए कितनी है कीमत?

Also Read – JeetX Electric Scooter: बस एक बार करें चार्ज फिर 200KM तक दौड़ेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या है कीमत?

Also Read – Electric sedan EQS: 250 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाली आलीशान मर्सिडीज कार भारत में लाॅन्च, देखें तस्वीरें

Also Read – BYD Atto 3 Electric SUV: भारत में जल्द धमाल मचाने आ रही है बीवाईडी एटो 3 एसयूवी, टाटा नेक्सॉन को मिलेगी टक्कर

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts