TOYOTA Upcoming Car: साल 2023 में टोयोटा धमाका करने वाली है, जिसमें कंपनी अपनी तीन नई कार लॉन्च करने वाली है। अगर आप भी टोयोटा (Toyota) कंपनी की कारों को पसंद करते हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। आपको बताते हैं कि टोयोटा कौन सी नई कार लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
साल 2023 में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crista) लॉन्च करने वाली है, जिसमें 2.7 लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और सीएनजी किट दी हुई है। इनोवा क्रिस्टा एमपीवी का सीएनजी संस्करण फ्लीट मार्केट और निजी खरीदारों दोनों के लिए लक्षित होगा। इसके अलावा, इस कार में 2.4L टर्बो डीजल इंजन भी दिया जा सकता है। जापानी ऑटोमेकर कंपनी टोयोटा का फरवरी 2023 में नई इनोवा क्रिस्टा की लगभग 2,000 – 2,500 यूनिट/माह का निर्माण करने का लक्ष्य है।
टोयोटा ए15 एसयूवी कूप
जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) 2023 के अंत तक साल भारत में नई एसयूवी कूप ए15 लॉन्च करने वाली है। टोयोटा की नई एसयूवी कूप (New SUV Coupe) बंद हो गयी है, जिसे कंपनी अर्बन क्रूजर के रिप्लेसमेंट के तौर पर पेश करेगी। वहीं, टोयोटा की इस कार का मुकाबला बाजार में हुंडई वेन्यू , किआ सॉनेट, रिनॉल्ट किगर और निसान मैगनेट से होगा। टोयोटा की नई कूप एसयूवी मारुति की आने वाली वाईटीबी एसयूवी कूप पर बेस्ड होगी, जो ऑटो एक्सपो 2023 में ग्लोबल शुरुआत करने वाली है।
टोयोटा डी23 एमपीवी
साल 2023 के मध्य में भारत में टोयोटा अर्टिगा बेस्ड एमपीवी (Ertiga Based MPV) लॉन्च करेगी, जिसका कोडनेम डी23 मॉडल इनोवा के नीचे स्थित होगा। इनोवा डी23 एमपीवी किआ केरेन्स को टक्कर देगी। वहीं, भारत में लॉन्च होने वाली अर्टिगा बेस्ड एमपीवी दक्षिण अफ्रीका में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। टोयोटा की अर्टिगा बेस्ड एमपीवी को भारत में कंपनी ने रुमियन नेमप्लेट पहले से रजिस्टर्ड कराया हुआ है।