- विज्ञापन -
Home Auto इससे ज्यादा रेंज किसी में नहीं! TVS के इस स्कूटर ने तोड़े...

इससे ज्यादा रेंज किसी में नहीं! TVS के इस स्कूटर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कीमत भी बस इतनी सी, जानें डिटेल

TVS iQube Electric Scooter  चार घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसमें सिंपल हैंडलबार दिया गया है। स्कूटर सिंगल और चौड़ी सीट साइज मिलती है। यह हाई स्पीड स्कूटर है।

315
TVS iQube
TVS iQube

TVS iQube: टीवीएस मोटर्स अपने टू व्हीलर में पावरफुल इंजन के साथ हाई ड्राइविंग रेंज ऑफर कर रही है। कंपनी अपने स्कूटर में कम कीमत और एडवांस सेफ्टी फीचर्स देती है। कंपनी का बाजार में ऐसा ही एक हाई क्लास लुक स्कूटर है TVS iQube. इसमें स्टाइल, हाई रेंज और जबरदस्त सेफ्टी मिलती है। यक ईवी स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 145 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इसमें अलॉय व्हील के साथ डिस्क ब्रेक मिलता है।

हैवी सस्पेंशन पावर और डिजिटल मीटर

- विज्ञापन -

TVS iQube Electric Scooter में ट्यूबलेस टायर और ओडोमीटर, ट्रिप मीटर दिया गया है। हाई परफॉमेंस के लिए इस स्कूटर में 36 mh का लिथियम आयरन बैटरी पैक मिलता है। इसमें  डिजिटल मीटर और एलईडी हेडलाइट दी गई है। यह शुरुआती कीमत 1.17 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इसमें आगे और पीछे हैवी सस्पेंशन पावर दिए गए हैं, जिससे राइडर को टूटी सड़कों पर झटके न लगे। इसमें बड़ी हेडलाइट दी गई है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

टेलिस्कोपिक और आरामदायक सीट

इस स्कूटर में बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। स्कूटर में सेल्फ स्टार्ट और एंटी अलार्म जैसे फीचर्स मिलते हैं। स्कूटर में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। TVS iQube Electric Scooter  चार घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसमें सिंपल हैंडलबार दिया गया है। स्कूटर सिंगल और चौड़ी सीट साइज मिलती है। यह हाई स्पीड स्कूटर है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

- विज्ञापन -