spot_img
Tuesday, September 9, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

TVS Jupiter 110 Launch on 22 August: लॉन्च होगा टीवीएस का नया स्कूटर, क्या मिलेंगे नए फीचर्स?

 TVS Jupiter 110 Launch on 22 August: 110 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है। नए जुपिटर को न्यू जनरेशन इंजन, नए डिजाइन और पहले से ज्यादा फीचर के साथ पेश किया गया है।

इसमें इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, ऑटो-कट टर्न इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी, वॉइस कमांड्स, हैजर्ड लैंप और फॉलो-मी हेडलैंप जैसे फीचर शामिल हैं।

स्कूटर 4 वैरिएंट और 6 नए कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 73,700 रुपए रखी गई है। अन्य वैरिएंट्स की कीमत फिलहाल नहीं बताई गई हैं। TVS ने जुपिटर 110 स्कूटर को 11 साल पहले लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने पहली बार इतने अपडेट किए हैं।

अब तक इसकी 65 लाख यूनिट बिक चुकी हैं। भारत में इसका मुकाबला होंडा एक्टिवा से है। ऑल न्यू डिजाइन : LED हेडलैंप के साथ नया लाइट बार डिजाइन की बात करें तो नए जुपिटर को पूरी तरह बदल दिया गया है।

इसमें नए LED हेडलैंप, फ्रंट एप्रिन पर इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ LED लाइट बार और हेजार्ड लैंप जैसे एडवांस्ड अपडेट शामिल हैं। पीछे की तरफ एक LED लाइट बार लगी है, जो इमरजेंसी ब्रेक लाइट अलर्ट और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर से लैस है। टीवीएस ने ग्लॉस ब्लैक प्लास्टिक पर खास ध्यान दिया है, क्योंकि इससे स्कूटर पर आसानी से खरोंच नहीं आते हैं।

यह 5,000rpm पर 7.91hp की मैक्सिमम पावर और 5,000rpm पर 9.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। TVS इस इंजन के साथ इलेक्ट्रिक असिस्ट और माइक्रो-हाइब्रिड तकनीक दे रही है। इससे स्कूटर की पीक पावर 8hp तक बढ़ जाती है और टॉर्क 9.8 Nm बढ़ जाता है। कंपनी का दावा है कि नए जुपिटर के iGO Assist फीचर से 10% ज्यादा माइलेज मिलेगी। इसकी टॉप स्पीड 82kmph है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts