TVS Jupiter Scooter: भारत में त्यौहारी सीजन में ग्राहक जमकर खरीददारी करते है। ऐसे में कंपनियां भी मुनाफा कमाने और ग्राहकों मो आकर्षित करने के लिए तरह तरह के ऑफर देती है। आपको बता दें TVS कंपनी का जुपिटर स्कूटर अगस्त 2022 में सबसे ज्यादा सेलिंग स्कूटर बन गया है। इस स्कूटर की सालाना मांग में 53.59% की वृद्धि देखी गयी है। बीते अगस्त में ,TVS के जुपिटर मॉडल की 70,075 यूनिट की बिक्री हुई है। TVS के इस मॉडल ने बिक्री के मामले में अपाचे , एनटॉर्क, रेडर, स्पोर्ट, स्टार सिटी, XL जैसी बाइक्स को भी पीछे छोड़ दिया है।
टॉप-5 टू-व्हीलर की 81% मार्केट शेयर
TVS की टू-व्हीलर की बिक्री की बात करें तो पिछले महीने TVS कंपनी के 12 मॉडल की बिक्री हुई है जिसमे से TVS के टॉप-5 मॉडल का मार्किट शेयर 81.39 प्रतिशत रहा है।
टॉप-5 मॉडल में जुपिटर, अपाचे, XL, एनटॉर्क और रेडर शामिल है लेकिन इसमें XL को छोड़कर सभी टॉप-5 मॉडल की सालाना बिक्री में वृद्धि हुई है।
XL मॉडल की सालाना ग्रोथ 30.64 प्रतिशत ही रही लेकिन टीवीएस कंपनी के आईक्यूब मॉडल की सबसे ज्यादा मांग रही।
अगस्त 2022 में आईक्यूब की 4,418 यूनिट बिकीं, जबकि अगस्त 2021 में आईक्यूब की केवल 649 यूनिट की ही बिक्री हुई थी।
इस साल इसकी सालाना वृद्धि 580.74 प्रतिशत रही है ।
जुपिटर की 50 लाख यूनिट बिकी
टीवीएस कंपनी ने अभी पिछले हफ्ते जुपिटर स्कूटर का नया क्लासिक सेलिब्रेटरी एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। TVS के जुपिटर मॉडल के इस एडिशन की लॉन्चिंग का कारण जुपिटर की 50 लाख यूनिट की सेल्स का माइलस्टोन है। TVS ने अपने इस स्कूटर को फेस्टिव सीजन से पहले लॉन्च किया है। TVS कंपनी ने इस क्लासिक सेलिब्रेटरी एडिशन को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है ,जिसमे रीगल पर्पल और मिस्टिक ग्रे शामिल है। TVS के इस स्कूटर की शुरूआती कीमत 85,866 रुपये है। TVS के इस मॉडल की कीमत ZX SmartXonnect से 2,200 रुपये अधिक है।
फीचर्स
TVS के न्यू जुपिटर क्लासिक मॉडल के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें मिरर हाइलाइट्स, फेंडर गार्निश, टिंटेड वाइजर और एक 3D ब्लैक प्रीमियम लोगो एक ब्लैक थीम के साथ पेश किया है। इसके अलावा इसके अन्य फीचर्स में हाइलाइट्स में हैंडलबार एंड्स, डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और रिच डार्क ब्राउन इनर पैनल्स भी दिए गए है। वहीं, इस स्कूटर के बैकरेस्ट और सीट्स पर प्रीमियम लेदर से बनाये गए है। TVS के इस मॉडल में डिस्क ब्रेक, इंजन किल स्विच, ऑल-इन-वन लॉक, USB चार्जर और पिलर बैकरेस्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।