spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

TVS Raider 125 SmartXonnect: लॉन्च होने के बाद भी इस धाकड़ बाइक का क्रेज बरकरार, कूट-कूटकर भरी हैं खूबियां; जानिए कीमत

TVS Raider 125 SmartXonnect: इंडियन मार्केट में टू-व्हीलर के मॉडल में एक से बढ़कर एक नई बाइक्स व स्कूटर को लॉन्च करने वाली फेमस कंपनी टीवीएस मोटर ने हाल में अपने ग्राहकों के लिए एक धमाकेदार स्पोर्ट्स बाइक 2022 TVS Raider 125 SmartXonnect को पेश किया है। इस बाइक के लॉन्च होने के बाद ग्राहकों में इसका खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। सबसे बड़ी बात तो ये है कि इस बाइक की कीमत भी बहुत कम है और इसके एडवांस फीचर्स व धाकड़ लुक ने हर किसी को प्रभावित किया है। 

बाइक के 4 कलर ऑप्शन्स दिए गए
कंपनी ने इस बाइक को 4 अलग—अलग रंगों में पेश किया है जिसमें फैरी येलो, स्ट्राइकिंग रेड, ब्लैजिंग ब्लू और विक्ड ब्लैक को शामिल किया है। इसके अलवा टीवीएस ने अपनी इस बाइक के इंजन में ज्यादा बदलाव ​नहीं किया है। 2022 TVS Raider SmartXonnect में 124.8 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 11.2hp की पावर और 11.2Nm का टॉर्क जेनरेट करती है।

बाइक के फीचर्स ने ग्राहकों को जीता दिल 

2022 TVS Raider SmartXonnect के शानदार फीचर्स की बात की जाए तो इसमें कॉल, एसएमएस नोटिफिकेशन, वॉयस एसिस्टेंस, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, टीएफटी स्क्रीन पर मैप जिससे आपको पास ​में स्थित पेट्रोल पंप की आसानी से जानकारी मिल जाएगी और आपको फ्यूल खत्म होने पर इधर—उधर भी भटकना नहीं पड़ेगा।
बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले TFT कंसोल से लैस समेत कई दमदार फीचर्स मिलेंगे। 
राइडर की चॉइस को ध्यान में रखते एडवांस फीचर्स के साथ डिजाइनिंग पर भी सबसे अधिक फोक्स किया गया है। 
इस बाइक में टीएफटी डिस्प्ले, राइडिंग मोड्स समेत नए फीचर्स को ऐड किया है। 

कितनी होगी कीमत

साथ ही बाइक की कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम में बाइक का प्राइज 99,990 रुपये बताया जा रहा है। वहीं, इसके अन्य मॉडल की कीमत जिनमें स्मार्टएक्सोनेक्ट वेरिएंट की कीमत 14,000 रुपये अधिक डिस्क ब्रेक मॉडल की तुलना में लगभग 6,000 रुपये अधिक है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts