spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Two-wheelers: बाइक का तेल खत्म होने पर अब नहीं लगाना पड़ेगा धक्का, बस आजमाना होंगे ये तरीके

    Two Wheeler Tips for empty fuel: भारत में गाड़ी के मुकाबले टू-व्हीलर्स (Two-wheelers) का यूज करने वालों की संख्या बहुत अधिक है। देश में हर महीने टू-व्हीलर्स बहुत बड़ी संख्या में खरीदें जाते हैं। शहर हो या गांव आज के समय में सभी टू-व्हीलर्स से आसानी से सफर करते हैं। टू-व्हीलर्स लोगों के लिए जितने फायदेमंद है, इनके साथ उतनी ही समस्या भी है। टू-व्हीलर्स में फ्यूल के लिए टैंक बहुत छोटे दिए होते है जिससे लम्बे सफर में इनका पेट्रोल रास्ते में ही खत्म हो जाता है और आसपास कहीं पेट्रोल पम्प भी ना हो तो बहुत परेशानी होती है। अगर आप भी कभी ऐसी सिचुएशन में फंस जाये तो हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इस परेशानी से बाहर निकल सकते हैं।

    1. चोक का इस्तेमाल करें
    टू-व्हीलर्स सेगमेंट की बात करें तो ज्यादातर बाइक्स में चोक सिस्टम दिया होता है,जहाँ फ्यूल टैंक (Fuel tank) में से थोड़ा पेट्रोल इकठ्ठा हो जाता है। हालाँकि ये केवल इतनी मात्रा में ही होता है कि आप इसके द्वारा पेट्रोल पम्प तक पहुंच सकते हैं। वहीं, आजकल की बाइक्स में ये चोक सिस्टम नहीं दिया जाता है। 

    2. साइड स्टैंड पर लगाएं बाइक
    अगर आपकी बाइक में बीच रास्ते तेल खत्म हो जाता है, तो आप अपनी बाइक को कुछ देर के लिए साइड स्टैंड पर लगाकर खड़ी कर दें। आपको बता दें, बाइक का पेट्रोल खत्म होने के बाद कुछ पेट्रोल टैंक के साइड में रुका होता है और बाइक साइड में खड़ी करते है तो रुका हुआ पेट्रोल इंजन तक पहुंच जाता है ,जिससे आप आसानी से बाइक स्टार्ट कर सकते हैं। 

    3. फ्यूल टैंक में बनाएं प्रेशर
    बाइक में पेट्रोल ख़त्म होने पर आप इस ट्रिक को भी अपना सकते हैं। इस ट्रिक में बाइक के पेट्रोल टैंक को खोलकर उसमे फूंक के द्वारा हवा भरें, जिससे फ्यूल टैंक में प्रेशर बनेगा और तेल इंजन तक पहुंच जाएगा। ऐसा करने से आपकी बाइक स्टार्ट हो जाएगी।
     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts