spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Two-Wheeler Tips: बाइक-स्कूटर ड्राइव करने वाले सर्दी में रखें इन 5 चीजों का ध्यान, जानिए क्या है वे 5 बातें

    Two Wheeler Riding tips in Winters: नवंबर महीने की शुरुआत के साथ ही सर्दी भी शुरू हो गयी है। सर्दी के मौसम में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर्स वाहनों को ड्राइव करने में परेशानी होती है। सर्दी के मौसम में धुंध की भी समस्या होती है, जिस कारण ड्राइव करते समय काफी दिक्क्त होती है। अगर आप भी टू-व्हीलर्स ड्राइव करते है, तो आपको सर्दी के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। सर्दी के मौसम में बाइक का स्टार्ट न होना, बैटरी का जल्दी डिस्चार्ज होना और ब्रेक लगाने जैसी परेशानियां होती है। 

    हम आपको बताते हैं कि कैसे आप सर्दी के मौसम में इन टिप्स के द्वारा अपने टू-व्हीलर्स को तैयार कर सकें।  

    1. अगर आप भी सर्दियों के मौसम बाइक ड्राइव करते है, तो आपको सर्दी में फॉग के कारण अपने वाहन की लाइटिंग का खास ख्याल रखना चाहिए। आप अपने दोपहिया वाहन के इंडिकेटर, हेडलाइट और बैक लाइट को चेक कर लेना चाहिए। आपके वाहन की लाइट अगर खराब है, तो उसे जल्दी ठीक करा लें, क्योंकि धुंध में में लाइट की बहुत जरूरत होती है।  

    2. सर्दी के मौसम में वाहन की बैटरी पर भी बहुत प्रभाव पड़ता है, जिसमें कई बार बाइक की बैटरी ठण्ड के कारण जम जाती है। इसलिए सर्दियां शुरू होते ही अपने वाहन की बैटरी का खास ख्याल रखें और साथ ही बैटरी का पानी भी चेक करना जरूरी है। 

    3. आपको बता दें, वाहनों में सबसे जरूरी पार्ट वाहन का इंजन होता है, अगर आपके वाहन की भी सर्विस डेट पास आ रही है, तो उसे से समय करा लें। 

    4. सर्दी के मौसम में ड्राइव करते समय ठंड अधिक लगती है, इसलिए सर्दी से पहले आप एक बढ़िया जैकेट और जूतों को खरीद लें। सर्दी के मौसम में आप हाफ फेस हेलमेट की जगह फुल फेस हेलमेट का यूज करें। 

    5. ठिठुरन वाली सर्दी में आप ध्यान रखें कि बाइक की स्पीड को बहुत कम रखें, जिससे बाइक चलाते समय आपको ठंड भी कम लगेगी और अचानक से ब्रेक लगाने में भी आपको आसानी होगी। 
     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts