spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Upcoming Bike In India: भारत में रॉयल इनफील्ड को टक्कर देने आ रही QJ की बाइक्स, जानें कैसा होगा इंजन व फीचर्स?

Upcoming Bike In India: भारत में युवाओं की सबसे पसंदीदा बाइक्स कहलाने वाली रॉयल एन्फील्ड (Royal Enfield) को अब टक्कर देने के लिए चीन की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी क्यूजे बहुत जल्द अपनी 4 बाइक्स को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने वाली है। बताया जा रहा है कि कंपनी अपनी इन बाइक्स के लुक और एडवांस फीचर्स पर सबसे अधिक काम कर रही है जिससे रॉयल एनफील्ड से कड़ा मुकाबला किया जा सके। ताज़ा जानकारी के अनुसार, चीनी कंपनी इंडिया मार्केट में आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया (AARI) के ज़रिए अपनी टारगेट ग्राहकों तक पहुंचेगी जो इसका डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर है। 

दुनिया के 130 देशों में लॉन्च करने की योजना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्यूजे (QJ) मोटर वाहन निर्माता कंपनी अपनी इन चार बाइक्स को भारतीय बाज़ारों के अलावा दुनिया के 130 देशों में लॉन्च करने की योजना बना रही है। बताया जा रहा है इन चारों बाइक्स के नाम एसआरसी 250, एसआरसी 500, एसआरवी300 और एसआरके 400 हैं।

कैसा होगा बाइकों का इंजन 
जैसे की दावा किया जा रहा है कि इन बाइकों का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड की बाइकों से होगा तो उस हिसाब से इनका इंजन भी दमदार ही होगा जिससे ये ग्राहकों को लुभाने में कामयाब हो सके। दावा किया जा रहा है कि SRC 250 में 250cc का इंजन लगा है, 500cc इंजन के साथ SRC500, 300 सीसी इंजन के साथ SRV300 और अंत में SRK400 एक 400cc इंजन लगाया गया है जो एक बेहद की दमदार इंजन माना जाएगा। 
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts