spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Upcoming Cars and Bike: जून महीने में दस्तक देगी ये कार और बाइक, मारुति से लेकर महिंद्रा और हीरो तक है लिस्ट में शामिल

    Upcoming Cars and Bike: हर महीने भारतीय ऑटो में नई-नई कारें और बाइक लॉन्च हो रही है, जो ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। जून महीने की शुरुआत हो चुकी है और इसमें कई नई कारें बाजार में एंट्री करने वाली है। जून में लॉन्च होने वाली कारों में होंडा की नई एसयूवी, मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny), महिंद्रा थार (Mahindra Thar) के अलावा हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की दमदार बाइक करिज्मा  एक्सएमआर 210 लिस्ट में शामिल हैं।

    मारुति सुजुकी, होंडा और महिंद्रा की नई गाड़ियां

    भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की लाइफस्टाइल एसयूवी जिम्नी 5 डोर 7 जून को लॉन्च होने वाली है। कंपनी इस एसयूवी को जीटा और अल्फा वेरिएंट में पेश करेगी, जिसकी शुरूआती कीमत 12 लाख रुपये के लगभग हो सकती है। 6 जून को होंडा की अपकमिंग नई एसयूवी एलिवेट भी ग्लोबल लेवल पर पेश होने वाली है, जिसमें 1.5 लीटर VTEC पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसके अलावा महिंद्रा की भी दमदार एसयूवी महिंद्रा थार इस महीने ही लॉन्च हो सकती है, जो रियर व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आएगी। बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर से होने वाला है

     

    मर्सिडीज और फॉक्सवैगन की अपकमिंग कारें

    जून महीने में अपकमिंग कारों की लिस्ट में मर्सिडीज बेंज की कार भी शामिल है। 22 जून को मर्सिडीज बेंज की 7वीं जेनरेशन मर्सिडीज एएमजी एसएल सीरीज लॉन्च हो सकती है, जिसमें एएमजी एसएल55 में 4.0 लीटर वी8 ट्विन टर्बो इंजन दिया जा सकता है, जो 469 बीएचपी की पावर और 700 न्यूटन मीटर टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ ही इसमें 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। मर्सिडीज बेंज की ये कार मात्र 3.9 सेकेंड्स में 0-100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। इसके अलावा फॉक्सवैगन इस महीने अपनी एसयूवी टाइगुन और सेडान वर्चुस के नए वेरिएंट्स लॉन्च कर सकती है।

    बाइक भी है लिस्ट में शामिल 

    जून महीने में कार की अलावा कई नई बाइक भी लॉन्च होने वाली है। जून महीने में हीरो मोटोकॉर्प अपनी शानदार मोटरसाइकल करिज्मा एक्सएमआर 210 को लॉन्च कर सकती है। इसमें 210 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 25 bhp की मैक्सिमम पावर और 30 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क पैदा करेगा। इसके अलावा 27 जून को बजाज और ट्रायंफ की पार्टनरशिप में पहली मोटरसाइकल लॉन्च होगी। इसमें 400 सीसी का इंजन मिलेगा।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts