Upcoming SUVs: भारतीय बाजार में एसयूवी कारों की बढ़ती डिमांड के बीच कंपनियां अपनी नई एसयूवी बाजार में पेश कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए कई कंपनियां अपनी मौजूदा एसयूवी को नए अपडेट के साथ लॉन्च कर रही है। इस साल भारतीय बाजार में कई नई कारें लॉन्च हो चुकी है और अभी आने वाले महीनों में भी लगभग 8 एसयूवी लॉन्च एंट्री कर सकती है। आइये हम आपको उन एसयूवी (Upcoming SUVs) के बारे में बताते हैं।
इस साल लॉन्च होने वाली एसयूवी
भारतीय बाजार में इस साल एंट्री करने वाली नई एसयूवी में पहले नंबर पर किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट है, जिसे कंपनी आने वाली 4 जुलाई को लॉन्च करेगी। 10 जुलाई को हुंडई की माइक्रो एसयूवी हुंडई एक्स्टर लॉन्च होगी। इसके बाद फेस्टिव सीजन में होंडा अपनी मिस साइज एसयूवी होंडा एलिवेट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसी क्रम में सिट्रोएन कंपनी अपनी नई एसयूवी सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस को इस साल अगस्त-सितंबर में लॉन्च लॉन्च कर सकती है। फोर्स गोरखा 5-डोर, टाटा पंच ईवी, नई टाटा हैरियर और नई टाटा सफारी जैसी कारें भी इसी साल दस्तक देनी वाली है।
इनकी लॉन्च की नहीं आयी जानकारी
फोर्स गोरखा 5-डोर, टाटा पंच ईवी, नई टाटा हैरियर और नई टाटा सफारी की लॉन्चिंग के बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है कि ये कब बाजार में लॉन्च होगी। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि ये भी इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है। आपको बता दें, टाटा सफारी फेसलिफ्ट को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट
लिस्ट में पहले नंबर पर लॉन्च होने वाली यानी 4 जुलाई को लॉन्च होने वाली एसयूवी में नया फ्रंट फेशिया मिलेगा। इसके लिए नई किआ टाइगर नोज ग्रिल और नए एलईडी डीआरएल दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें ऑल न्यू इंटीरियर दिया जाएगा और साथ ही इंफोटेनमेंट स्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए कनेक्टेड यूनिट शामिल होगी।
हुंडई एक्स्टर
10 जुलाई को लॉन्च होने वाली हुंडई एक्स्टर जुलाई में लॉन्च होने वाली दूसरी एसयूवी होगी, जिसमें यह बाई-फ्यूल ऑप्शन (पेट्रोल+CNG) ऑप्शन मिलेगा। भारतीय बाजार में हुंडई एक्स्टर टाटा पंच को सीधी टक्कर देगी।