spot_img
Monday, August 25, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Volkswagen Taigun SUV: दिवाली पर टाटा-मारुति को पीछे छोड़ इस एसयूवी ने बुकिंग में जीती बाज़ी, जानिए कीमत

Volkswagen Taigun SUV: फॉक्सवैगन ताइगुन एसयूवी भारत में पिछले साल सितंबर में लॉन्च की गयी थी। कंपनी ने इस गाड़ी के एक साल पूरे होने पर  इसका  एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया था। जर्मन ऑटोमेकर ने बताया है कि लॉन्च होने के बाद इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार की 28,000 यूनिट्स कि बिक्री हुई है। वहीं, फॉक्सवैगन ताइगुन एसयूवी कार की केवल 45,000 बुकिंग ही हुई है। फॉक्सवैगन ताइगुन एसयूवी (Volkswagen Taigun SUV) ने हाल ही में हुए क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल की है। 

फॉक्सवैगन ताइगुन एसयूवी की कीमत
VW Taigun की कीमत की बार करें तो इसकी कीमत 11.56 लाख रुपये से शुरू होकर 18.71 लाख रुपये तक है। यह एसयूवी कार दो ट्रिम्स में उपलब्ध है, जिसमें डायनेमिक लाइन और परफॉर्मेंस लाइन शामिल है। ऑटो बाजार में फॉक्सवैगन एसयूवी कार Hyundai Creta, Toyota Hyryder, Maruti Grand Vitara, Kia Seltos, और Skoda Kushaq जैसी कारों टक्कर दे रही है।

इंजन और पावर 
फॉक्सवैगन ताइगुन में कंपनी ने दो तरह के टर्बो पेट्रोल इंजन दिए है,जिसमें पहला 1.0 लीटर इंजन है,जो 115PS और 178Nm की पावर जेनेरेट करता है। दूसरा 1.5 लीटर इंजन है ,जो 150PS और 250Nm की पावर जेनरेट करता है। इसके दोनों इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया हुआ है। वहीं, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर इसके छोटे इंजन के साथ और बड़े इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स ऑप्शन दिया गया है।

सेफ्टी में 5 स्टार
इंटरनेशनल एजेंसी ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में ताइगुन ने 5 स्टार रेटिंग हासिल की है। ताइगुन ने सेफ्टी के मामले में एडल्ट और चाइल्ट सेफ्टी दोनों में 5 स्टार अपने नाम की है। फॉक्सवैगन ताइगुन  भारत में पहली कार बन गयी है जिसे एडल्ट और चाइल्ट सेफ्टी दोनों में 5 स्टार मिले है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts