spot_img
Thursday, August 28, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Volkswagen Virtus And Taigun: 2 लग्जरी कारों पर मिल रही 80 हज़ार की छूट, दीवाली में करें खरीदारी

Volkswagen Virtus And Taigun: अगर आप भी वाहनों की खरीदारी में दीवाली ऑफर्स का फायदा उठाने चाहते हैं तो फॉक्सवैगन इंडिया की दो शानदार कारों पर 80 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए फेस्टिवल सीजन में फॉक्सवैगन वर्टुस और फॉक्सवैगन टाइगुन (Volkswagen Virtus And Taigun) पर बंपर छूट का ऐलान किया है। गौरतलब है कि फॉक्सवैगन कंपनी अपनी एसयूवी कारों में लग्जरी लुक को सबसे अधिक ऐड करने के लिए जानी जाती है। 

लॉयल्टी ऑफर्स के रूप में डिस्काउंट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपनी वर्टुस और टाइगुन पर लगभग 80 हज़ार की छूट दी रही है। जिसके तहत आप नकद, एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी ऑफर्स के रूप में यह डिस्काउंट ले सकते हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि इन दोनों के कारों के अलग-अलग मॉडल्स पर आपको विभिन्न प्रकार की छूट मिलेगी और इसमें Volkswagen Taigun GT मैनुअल वेरिएंट पर सबसे अधिक 80 हज़ार का फायदा मिलेगा। 

जानिए सितंबर माह में कंपनी ने कितनी कारें बेचीं

गौरतलब है कि सितंबर महीने में फॉक्सवैगन इंडिया ने ताबड़तोड़ कारों की बिक्री कर भारतीय मार्केट में अपनी अलग पहचान कायम की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने सितंबर माह में तकरीबन 4103 गाड़ियों को बेचा है करीब 100 फीसदी की मंथली ग्रोथ और 60 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ है। आपको बता दें कि Volkswagen इंडिया भारत में अपने मात्र 4 मॉडल्स को बेचती हैं जिन्हें ग्राहक खूब पसंद करते हैं। 

1. Volkswagen Virtus  कीमत 11.32 लाख रुपये से लेकर 18.42 लाख रुपये
2. Volkswagen Taigun की कीमत 11.56 लाख रुपये से लेकर 18.71 लाख रुपये तक
3. Volkswagen Tiguan की कीमत 33.50 लाख रुपये
4. Volkswagen Vento की कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 14.44 लाख रुपये तक है

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts