spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Volvo दे रहा EV Car पर 2.35 लाख की छूट, सिंगल चार्ज पर चलती है 400 KM

    Volvo XC40 Recharge price: इलेक्ट्रिक कार सब लेना चहाते हैं, लेकिन इनकी कीमतें इसमें बाधा बनती हैं। बाजार में इस सेगमेंट में हैचबैक, एसयूवी और हाई क्लास लग्जरी कारें हैं। ईवी में लग्जरी कारों का अलग ही सेगमेंट है। वहीं, लग्जरी कार टाइप में Volvo एक बड़ा प्लेयर है, अब कंपनी ने अपनी चाहने वालों को तोहफा दिया है। दरअसल, कंपनी ने अपनी धाकड़ ईवी कार Volvo XC40 Recharge पर 2.35 लाख की छूट दे रही है।

    महज 28 मिनट 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है यह धाकड़ कार

    Volvo XC40 Recharge शानदार इलेक्ट्रिक कार है, यह हाई एंड कार डैशिंग फ्रंट लुक में आती है, इसके ग्रिल पर कंपनी की बैचिंग मिलती है। कार में 78kWh का बैटरी पैक मिलती है। कार का धाकड़ मोटर इसे सड़क पर चलने के लिए 402 bhp की पावर और 660Nm का टॉर्क देता है। यह कार 150kW DC फास्ट चार्जर से महज 28 मिनट 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाने में समक्ष है। कार में सामान्य चार्जर का भी ऑप्शन है। यह कार अलॉय व्हील के साथ आती है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 418 किलोमीटर तक चलती है।

    डुअल टोन कलर ऑप्शन और रियर सीट पर चाइल्ड सेफ्टी एंकर

    Volvo XC40 Recharge में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है। यह कार डिस्काउंट के बा शुरुआती कीमत 56.90 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है। कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंटीरियर में डुअल टोन कलर ऑप्शन और रियर सीट पर चाइल्ड सेफ्टी एंकर के साथ एसी वेंट दिया गया है। कार में हैवी सस्पेंशन मिलते हैं, जो राइड के अहसास को बढ़ाते हैं। खराब रास्तों में कार में झटके नहीं लगते। इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts