spot_img
Thursday, January 29, 2026
-विज्ञापन-

More From Author

5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली इस SUV की कम हो गई कीमत, अब तो हम भी लेंगे, यहां जानें इसके शानदार फीचर्स

VW Taigun SUV:  फॉक्सवैगन अपनी गाड़ियों सॉलिड बिल्ड क्वालिटी देता है, कंपनी की कारों में हाई क्लास इंटीरियर मिलता है। कंपनी ने अपनी धाकड़ एसयूवी VW Taigun SUV की कीमत में 1.10 लाख रुपए तक की कटौती की है। यह कंपनी की हाई एंड कार है, जिसमें अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। कार में बड़ी हेडलाइट के साथ रियर सीट पर चाइल्ड एंकर मिलता है। कार में रिसर सीट पर एसी वेंट और पावर विंडो मिलती है।

इंफोटेनमेंट सिस्टम और तेज स्पीड

यह गाड़ी 5-सीटर सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है। सेफ्टी के लिए इस गाड़ी को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। जानकारी के अनुसार VW Taigun SUV का बेस वेरिएंट 11 लाख रुपए एक्स शोरूम में मिलता है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस कार में 8 कलर ऑफर करती है। कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

छह एयरबैग और 19 की माइलेज

VW Taigun SUV में 19 Kmpl की माइलेज मिलता है। कंपनी की तरफ से गाड़ी में टर्बो पेट्रोल इंजन भी ऑफर किया जाता है। यह गाड़ी मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में भी उपलब्ध है। कार में बड़ी फैमिली के बड़ा 350 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। कार में सीएनजी इंजन नहीं आता है। कार चंद सेकंड में हाई स्पीड पकड़ लेता है। कार में आगे और पीछे दोनों केबिन में छह एयरबैग मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts