Winter Car Care Tips: आज के समय हर कोई कार ड्राइविंग करता है। अलग-अलग मौसम के अनुसार कार बनाने वाली कंपनियां कार में अलग-अलग फीचर्स देती है। सर्दियों के लिए कार में ब्लोअर दिया होता है, जो आपको ठंड से बचता है। अगर आप भी सर्दी के मौसम में ब्लोअर (Blower) का यूज करते हैं, तो आपको बता दें, कि ये आपके लिए हानिकारक हो सकता है। ब्लोअर का यूज कब करना है और कैसे हम आपको बताते हैं ?
ब्लोअर यूज करने के दौरान शीशें रखे खुले
अक्सर ज्यादा ठंड (Winter Season) के होने पर लोग अपनी कार में ब्लोअर का यूज करना शुरू कर देते हैं। कई बार ब्लोअर का यूज करते समय लोग कुछ गलतिया करते हैं, जो उनके लिए हानिकारक हो सकती है। कार में ब्लोअर का यूज करते समय हमेशा कार के शीशें खुले रखने चाहिए। ब्लोअर चलाकर कार के शीशे बंद करने पर वेंटिलेशन नहीं हो पाता, जो आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
बच्चों को ना छोड़े कार में अकेला
सर्दी के मौसम में ब्लोअर (Blower) चलाते समय कभी भी बच्चों को कार में अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। अगर कार में ब्लोअर चालू है और बच्चें कार में अकेले है तो ऐसे में बच्चें छोड़-छाड़ जरूर करते हैं, जिससे कार के शीशे भी बंद हो सकते हैं। ऐसे में अगर बच्चें कार में बंद हो जाते हैं, तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। इसलिए कार में जब भी ब्लोअर चालू हो तो बच्चों को कार में अकेले ना छोड़ें।
ब्लोअर चलाते समय रखें किन बातों का ख्याल
– कार में जब भी ब्लोअर ऑन हो तो रीसर्क्युलेशन मोड चालू रखें।
– ब्लोअर ऑन हो तो आप हवा को डायवर्ट करें जिससे सीधी हवा आपकी नाक पर ना लगें।
– ब्लोअर ऑन रहने पर बच्चों को कभी भी अकेला कार के अंदर नहीं छोड़ना चाहिए।
– कार में ब्लोअर ऑन हो तो कार के शीशे भी खुले रखने चाहिए।
– यात्रा के दौरान ज्यादा देर तक कार में एसी और हीटर ना चलाए। इसके साथ ही आपको फ्रेश एयर मोड का भी यूज करते रहना चाहिए।
– ज्यादा देर ब्लोअर से कार में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है, जो आपके लिए हानिकारक होती है।