spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Winter Tips for Bike: सर्दी के मौसम में बाइक स्टार्ट करने के लिए करें ये काम, नहीं होगी मेकैनिक की जरूरत, जानें क्या है पूरी खबर

Winter Tips for Bike: सर्दी के मौसम में बाइक का स्टार्ट ना होना बहुत ही आम बात है और ऐसे में आपको बहुत परेशानी हो सकती है। इस समस्या से बचने के लिए आप मेकैनिक के पास जाते हैं। अगर आप भी सर्दी के मौसम में अपनी बाइक के स्टार्ट ना होने से पेंशन हैं तो आज हम आपको जरूरी बातें बताते हैं, जिनसे आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं। 

इंजन कट ऑफ स्विच

अक्सर कुछ लोग बाइक को बंद करते समय इंजन स्विच (Engine Switch) को भी बंद कर देते हैं और भूल जाते हैं। जब दोबारा बाइक स्टार्ट करते हैं तो वह स्टार्ट नहीं होती है और बार बार किक और सेल्फ ट्राई करने के बाद भी जब बाइक स्टार्ट नहीं होती तो मेकैनिक के पास जाने की सोचते हैं, लेकिन हम आपको बताते हैं कि आपकी बाइक दिए गए साइड में लाल रंग के इंजन स्विच को ऑन करने के बाद आपकी बाइक स्टार्ट हो जाएगी। 

स्पार्क प्लग के वायर का ढीला होना

आपको बता दें, बाइक के इंजन में उपर की ओर एक सफेद रंग की स्पार्क प्लग (spark Plug) दी होती है, जो कई बार ढ़ीला हो जाती है और बाइक के इंजन को कनेक्शन नहीं दे पाती है, जिस कारण  भी बाइक स्टार्ट नहीं हो पाती है। अगर सर्दी के मौसम में बार बार ट्राई करने के बाद भी अगर आपकी बाइक स्टार्ट नहीं होती तो सबसे पहले स्पार्क प्लग को बाहर निकाल कर एक कपड़े से साफ कर उसे दोबारा से अच्छे से फिट करें। ऐसा करने के बाद आपकी बाइक स्टार्ट हो जाएगी। 

बैटरी खत्म होने पर  सेल्फ नहीं करता काम 

सर्दी के मौसम में ज्यादातर लोग बाइक स्टार्ट ना होने की समस्या से परेशान रहते हैं और ज्यादा सर्दी होने के कारण या बहुत दिन में बाइक का यूज करने पर बाइक का सेल्फ काम नहीं करता है। ऐसी स्थिति में अक्सर बाइक की बैटरी (Battery) खत्म हो जाती है। अगर आपके साथ ऐसा हो तो  सबसे पहले अपनी बाइक को मेन स्टैंड पर लगा लें, फिर उसके बाद बाइक को चौथी गियर में लगाकर पीछे वाली पहिया को तेजी से घुमाएं। ऐसा करने पर आपकी बाइक स्टार्ट हो जाएगी। 

क्लच फंस जाने के कारण नहीं होती स्टार्ट 

अक्सर जब भी आप बाइक स्टार्ट करते हैं और बाइक ट्रांसमिशन गियर में होती है, तो आपको क्लच लिवर (Clutch) को ठीक से खींचने की जरूरत होती है। कभी-कभी ऐसा होता है कि कलच अच्छी तरह से नहीं जुड़ पाता, जिस कारण बाइक स्टार्ट होने में समस्या रहती है। ऐसी स्थिति में  बाइक की गियर को न्यूट्रल में लाएं और दोबारा बाइक को स्टार्ट करें। 

एयर फिल्टर जाम होने पर भी होती है परेशानी 

बाइक स्टार्ट ना होने का कारण एयर फिल्टर (Air Filter) का जाम होना भी होता है। बाइक बंद होने से पहले अगर बाइक में आपको झटका महसूस हो रहा है, तो समझना चाहिए कि बाइक के फिल्टर में कचरा या गंदगी आ गयी है। इसलिए आपको इसे भी साफ रखना चाहिए, जिससे बाइक को स्टार्ट करने में दिक्कत या परेशानी ना हो। 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts