spot_img
Friday, August 22, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

World’s first all-electric plan: दबंग देश इजराइल ने कर दिखाया कमाल, बनाया दुनिया का पहला इलेक्ट्रिक प्लेन

World’s first all-electric plane ‘Alice’ : अब तक आपने इलेक्ट्रिक वाहनों में कार, बड़ी गाड़ियां, स्कूटर्स, बाइक्स व ई-साइकल के बारे में सुना होगा लेकिन अब हवा में उड़ने वाला हवाई जहाज भी अब इलेक्ट्रिक से चलेगा। जी, हां ये करिश्मा कर दिखाया दुनिया के सबसे दंबग देश इजरायल ने। इटरनैशनल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल (Israel) की एविएशन एयरक्राफ्ट ने दुनिया का पहला इलेक्ट्रिक प्लेन (Electric plane) बनाया और इसका सफलतापूर्वक टेस्ट भी किया गया जिसके बाद यह प्लेन पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, इस जीरो एमिशन एयरोप्लेन ने अपनी पहली उड़ान वाशिंगटन में ग्रांट काउंटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Grant County International Airport) से भरी और इस दौरान ये 8 मिनट तक सेफली हवा में रहा और उसके बाद सामान्य लैंडिंग की गई। 

इलेक्ट्रिक प्लेन की पहली उड़ान में क्या था खास?
बताया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक प्लेन ने धरती से करीब 3500 फीट की ऊंचाई पर खुले आसमान दमदार उड़ान भरी। इसके अलावा एलिस प्लेन (Alice Plain) ने आसमान में उड़ान के दौरान कुछ जरूरी डेटा भी कलेक्ट किया है जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे और कितना बेहतर बनाया जा सकता है कि जिससे इसमें और अधिक बदलाव किया जा सके। 
 

ये इतिहास बनाया गया: सीईओ ग्रेगरी डेविस

एविएशन एयरक्राफ्ट कंपनी (Aviation Aircraft Company) के प्रेसिडेंट और सीईओ ग्रेगरी डेविस ने कहा, “ये इतिहास बनाया गया है। जब से हम पिस्टन इंजन से टर्बाइन इंजन पर शिफ्ट हुए थे तब से ही एविएशन टेक्नोलॉजी में कोई बदलाव नहीं देखा गया है. 1950 में ऐसा हुआ था जब ये नई तकनीक आई थी और उसके बाद से अब तक कोई खास बदलाव नहीं हुआ था।”

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts