spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    बस इसी की कमी थी! मार्केट में ‘आग’ लगाने आ गई 4 लाख की ये धांसू इलेक्ट्रिक कार

    Xiaoma electric car: बाजार में अगर इन दिनों किसी कार सेगमेंट में कोई गैप है तो वह है सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में। लोगों को कम कीमत में छोटे साइज की ईवी कार की जरूरत है। ये कारें कम जगह से आसानी से निकल जाती हैं इनकी रनिंग कॉस्ट भी कम पड़ी है। इन कार की सर्विस कॉस्ट बेहद कम है और ये दिखने में बेहद क्यूट लगती हैं, जिससे ये घर के हर सदस्य की पहली पसंद बनी हुई हैं।

    हाल ही में की गई शोकेस

    हाल ही में चीन के फर्स्ट ऑटो वर्क्स (FAW) ने बीते साल बेस्ट्यून ब्रांड के तहत शाओमा (Xiaoma) स्मॉल इलेक्ट्रिक लॉन्च की है। उम्मीद है कि ये कार जल्द भारत में भी पेश होगी। यह कंपनी की माइक्रो-ईवी कार है, जिसे शुरुआती कीमत 3.47 लाख में लॉन्च किया गया है, इसका ऑप मॉडल 5.78 लाख एक्स शोरूम में मिलेगा। बाजार में ये टाटा टियागो EV और MG कॉमेट EV को टक्कर देगी।

    ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

    ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

    लंबाई 3 हजार एमएम की

    Xiaoma electric car में सात इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट दिया गया था। ये ईवी कार सिंगल चार्ज पर 800 Km की रेंज देगी। डुअल बैटरी के साथ इसे 1200Km  तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें बाहर और अंदर डुअल-टोन थीम मिलेगी। कार में 2850 mm का व्हीलबेस है। ये कार 20 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगी। कार की लंबाई 3000mm, चौड़ाई 1510mm  और हाइट 1630 mm की है।

    ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

    ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts