spot_img
Tuesday, November 4, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    68 का माइलेज, 125 cc का इंजन, Yamaha के इस शानदार स्कूटर ने उड़ाए सबके होश

    Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid: यामाहा के स्कूटर लुक्स और डिजाइन में किसी रेसर बाइक को मात देते हैं। बाजार में कंपनी का एक धांसू हाईब्रिड स्कूटर आता है, जो हाई स्पीड देता है। इस स्कूटर में 125 cc के इंजन के साथ डिसक ब्रेक और सिंपल हैंडलबार दिया गया है। स्कूटर में बड़ी और चौड़ी सीट दी गई है, जिससे राइडर को आरामदायक सफर मिलता है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid की. आइए आपको इस स्कूटर की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

    स्कूटर में 68.75 kmpl की माइलेज निकलती है

    Yamaha Fascino 125 में 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया हैं। स्कूटर में बड़ी हेडलाइट दी गई है। इसमें एप्रन-माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स दिए गए है। स्कूटर में 68.75 kmpl की माइलेज निकलती है। इसमें 14 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। इसमें अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर आते हैं। यह न्यू जनरेशन स्कूटर 83100 हजार रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। इसमें डिजिटल कंसोल और स्पीडोमीटर दिया गया है, जो इसे धांसू लुक देते हैं।

    ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

    ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

    स्कूटर में सिंपल हैंडलबार

    यह स्कूटर फ्रंट से दिखने में काफी अट्रैक्टिव बनाया गया है। Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid के इस स्कूटर में सिंपल हैंडलबार दिया गया है। इसमें स्टाइलिश रियर व्यू मिरर दिए गए हैं। इसका टॉप मॉडल 93600 हजार रुपये एक्स शोरूम में आता है। इस स्कूटर में फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है, जो हाई पावर जनरेट करता है। यह स्कूटर में सड़क पर 8.2 PS की हाई पावर देता है। स्कूटर में आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक की दिए गए हैं।

    ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

    ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts