spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Yamaha Fascino S लॉन्च, देश में पहली बार किसी स्कूटर में यह फीचर

    Yamaha Fascino S: यामाहा ने यंग जनरेशन के लिए धाकड़ फीचर के साथ नया स्कूटर लॉन्च किया है, देश में पहली कार किसी स्कूटर में ये फीचर दिया जा रहा है। इस स्कूटर में अलॉय व्हील और सिंगल पीस आरामदायक सीट दी गई हैं। यह स्कूटर 125cc इंजन के साथ आता है और इसें 8bhp की पावर मिलती है। स्कूटर शुरुआती कीमत 93730 में ऑफर किया जा रहा है, इसके टॉप मॉडल 94530 में मिलता है।

    डायमेंशन ने बनाया लोगों को दीवाना

    स्कूटर की लंबाई 1920 mm और चौड़ाई 685 mm की है। Yamaha Fascino S में माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम है। बाजार में यह Honda Dio, Hero Xoom 110 और TVS Ntorq 125 से मुकाबला करता है। यामाहा अपने टू व्हीलर में अट्रैक्टिव कलर और ट्रेंडी लुक्स देता है। इस धांसू स्कूटर में 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक  दिया गया है। इसमें 21 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज मिलता है।

    नया फीचर क्या है और कैसे काम करता है

    नए फीचर की बात करें तो कंपनी ने Answer Back का नया फीचर इंट्रोड्यूस किया है। इस नए फीचर से आप पार्किंग, रात या भीड़भाड़ वाली जगह पर अपने स्कूटर को आसानी से लोकेट कर सकते हैं। स्कूटर को एक एप्लिकेशन के जरिए आप अपने मोबाइल फोन से जोड़ सकते हैं। चाबी दबाने पर 2 सेकंड के लिए स्कूटर का हॉर्न बजेगा और उसके इंडिकेटर ब्लिंक Yamaha Fascino S हाइब्रिड स्कूटर में एडिशन पावर के लिए इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts