spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Yamaha GT 150 Fazer: यामाहा ने लॉन्च की अपनी धांसू बाइक, बजाज पल्सर को देगी कड़ी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स

Yamaha GT 150 Fazer Launch: जापानी टू-व्हीलर्स कंपनी यामाहा ने हाल ही में अपनी नई बाइक लॉन्च की है। यामाहा की इस बाइक का नाम जीटी150 फेज़र है और इसकी लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने चीनी बाजार में अपने पोर्टफोलियो को विस्तारित कर दिया है। आपको बता दें, इस बाइक का  स्टाइल और लुक देखने में बहुत क्लासिक है। चीनी ऑटो बाजार में इस बाइक की कीमत 13,390 युआन तय की गयी है, जो भारतीय रुपये में लगभग 1.60 लाख रुपये के बराबर होगी। 

यमाहा जीटी 150 फेजर की खासियत 

यामाहा की नई बाइक जीटी 150 फेजर में 150cc इंजन दिया गया है और लुक भी थोड़ा स्पोर्टी है। स्पोर्टी लुक के लिए इसमें अलॉय व्हील, एग्जॉस्ट इंजन, सिग्नेचर रेट्रो बिट्स में राउंड हेडलैंप, रियर व्यू मिरर, फोर्क गेटर्स, फेंडर के साथ फ्रंट और रियर सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, फीचर्स की बात करें तो इसमें क्विल्टेड पैटर्न में टैन लेदर सीट्स, ट्रैकर स्टाइल साइड पैनल, टर्न सिग्नल, ऑल-एलईडी लाइट्स, टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक, 12V डीसी चार्जिंग सॉकेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस बाइक को कंपनी ने चार कलर ऑप्शन व्हाइट, लाइट ग्रे, डार्क ग्रे और ब्लू में पेश किया है। 

आरामदायक है ये बाइक 

यामाहा की नई बाइक को कंपनी ने प्रतिदिन के यूज अनुसार डिजाइन किया है। इस बाइक पर आराम से दो व्यक्ति बैठकर सफर कर सकते हैं और इसके लिए इस बाइक में एक आरामदायक लंबी सीट दी हुई है। यामाहा जीटी150 फेजर की सीट 800 मिमी की है, जिसमें ग्रैब रेल नहीं दिया गया है। 

यामाहा जीटी150 फेजर का  इंजन

यामाहा जीटी150 फेजर में इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी ने 149cc के इंजन दिया है, जो 7,500 rpm पर 12.3 हॉर्सपावर की शक्ति 12.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके दोनों ओर 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए हुए हैं, जिसमें फ्रंट टायर का साइज 90/90 और रियर टायर का साइज 100/80 है। वहीं, व्हीलबेस 1,330 mm का दिया हुआ है। इसके अलावा इस बाइक में 12.5 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है और 126 kg इस बाइक का वजन है। हालांकि अभी भारतीय बाजार में ये बाइक लॉन्च होगी या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। 

बजाज पल्सर P150 को देगी कड़ी टक्कर 

अगर भारतीय बाजार में यामाहा जीटी 150 फेजर लॉन्च होती है तो ये बजाज पल्सर पी150 (Bajaj Pulser P150) को कड़ी टक्कर देगी। बजाज पल्सर पी150 एक स्ट्रीट बाइक है, जिसकी भारत में शुरूआती कीमत 1,17,200 रुपये है। बजाज पल्सर में 149.68cc का BS6 इंजन 
दिया गया है, जो 4.29 bhp की पावर और 13.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं, इस बाइक में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts