spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Yamaha R3: कावासाकी निंजा 400 को टक्कर देगी यामाहा की ये दमदार बाइक, मिलेगा 321सीसी ट्विन इंजन, जानें और क्या है खास

    Yamaha R3: भारतीय बाजार में यामाहा टू-व्हीलर्स (Yamaha Two-Wheelers) की बहुत सी बाइक है, जो ग्राहकों के बीच लोकप्रिय है। हाल कुछ सूत्रों से पता चला है कि यामाहा अपने कुछ उच्च क्षमता वाले मॉडलों को बाजार में फिर से पेश करने की सोच रही है। जापानी ब्रांड यामाहा ने जब भारत में अपने R3, MT-03, R7, MT-07, MT-09 और R1M मॉडल्स का प्रदर्शन किया, तब इस बात की पुष्टि की गई। आपको बता दें, यामाहा की यामाहा आर3 (Yamaha R3) सबसे पॉपुलर और शानदार बाइक है।

    यामाहा आर3 का इंजन

    यामाहा आर3 (Yamaha R3) कंपनी की उन बाइक में से है, जिनमें दो ट्विन-सिलेंडर मिलते हैं और इनकी पावर भी बहुत शानदार है। यामाहा की ये बाइक सिंगल-सिलेंडर केटीएम 390 के बराबर है, तो इसमें कावासाकी निन्जा 400 (Kawasaki Ninja 400) जैसा पावरफुल इंजन नहीं है। यामाहा में 321cc ट्विन इंजन दिया गया है, जो अपनी रेंज में सबसे ज्यादा पावर जेनरेट करता है।

     

    यामाहा आर3 की प्रतिद्वंद्वी बाइक

    यामाहा आर3 (Yamaha R3) के प्रतिद्वंद्वी के रूप में कावासाकी निन्जा 400 (Kawasaki Ninja 400) को देखा जाता है, जो सबसे पावरफुल और शानदार बाइक होने के साथ ही वजन में भी बहुत हल्की है। वहीं, केटीएम आरसी 390 (KTM RC390) भी शानदार बाइक है, लेकिन इसका वजन 172 किग्रा है और इसमें 13.7 लीटर का टैंक दिया गया है। इसके अलावा अपाचे में सबसे कम फ्यूल टैंक दिया गया है और बावजूद उसकी वो बहुत भारी है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts