spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Yamaha RX100: यामाहा RX100 का नया मॉडल बाजार में जल्द होगा लॉन्च, जानिए क्या होगी कीमत?

    Yamaha RX100: यामाहा बाइक एक समय में भारत में पसंद की जाने वाली सबसे लोकप्रिय बाइक थी। उस जमाने में यामाहा का क्रेज लोगों में बहुत ज्यादा था जिस कारण ये हर गली मोहल्ले में देखने को मिल जाती थी लेकिन 1996 में कंपनी ने इस बाइक का प्रोडक्शन बंद कर दिया था। कंपनी ने अपना यामाहा आरअक्स100 (Yamaha RX100) मॉडल साल 1985 में बाजार में उतारा था जिसके बाद इस मॉडल को लोगों ने खूब पसंद भी किया था। 

    आपको बता दे अब एक बार फिर यामाहा कम्पनी अपना यामाहा आरअक्स100 (Yamaha RX100) मॉडल लॉन्च करने जा रही है। इस बार यामाहा के मॉडल को नयी तरह से बनाया गया है , हालाँकि इस नए मॉडल में भी पुराने मॉडल के जैसे ही सीट्स देखने को मिलेगी। यामाहा के आरअक्स 100 मॉडल को इस बार अलॉय व्हील्स के साथ पेश किया जायेगा। कंपनी इस यामाहा मॉडल को साल 2026 तक लॉन्च कर सकती है,जबकि कंपनी अभी इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा कंपनी अन्य मॉडल भी साल 2025 में लॉन्च करने वाली है।  

    यामाहा का इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगा लॉन्च 

    इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के चलते अब यामाहा भी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जिसका मुकाबला  वर्तमान में बाजार में बिक रहे ओला एसवन प्रो और ओकिनावा जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा। यामाहा के इलेक्ट्रिक स्कूटर बाकी कंपनियों के अपेक्षा काफी अलग हो सकते है। यामाहा अपने ये स्कूटर्स भारतीय बाजार के अलावा ग्लोबल बाजार में भी लॉन्च कर सकती है। 

    हर भारतीय की पसंद यामाहा 

    साल 1973 आयी यामाहा आरअक्स 100 को आपने देखा होगा जो लोगो को काफी पसंद आयी थी। इस बाइक को जापान की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी ने यामाहा को आरडी 350 नाम की बाइक भी लॉन्च की है। रेस के लिए पसंद की जाने वाली इस यामाहा मॉडल में बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक भी दिए है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक के बाजार में आते ही तहलका मचने वाला है। यामाहा की बाइक की लोकप्रियता देखते हुए अब कंपनी इस बाइक को एक फिर लॉन्च करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि यामाहा ने एस्कॉर्ट्स ग्रुप के साथ मिलकर साल 1983 में आरडी-350 के इंडियन एडिशन को “एंबेसडर-350” नाम से लॉन्च किया।

    एंबेसडर-350 भारत में नहीं कर पाई अच्छा बिजनेस 
    रेस का शौक रखने वालो के लिए ये बाइक बहुत ही शानदार थी। लेकिन विदेशों के मुकाबले भारत में इस बाइक कि बिक्री कि संख्या कम ही थी जिस कारण ये बाइक बाजार में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी और इसकी ज्यादा कीमत भी इसकी कम बिक्री कि एक वजह बन गयी थी।

    और पढ़िए – 

    खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

     मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

     हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

     बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

    ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

    फोटो गैलरी  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

    लाइफस्टाइल  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts