spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Steering Wheel: आपकी गाड़ी के स्टीयरिंग व्हील दाएं ओर क्यों होते हैं, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान!

    Steering Wheel India: अक्सर आपने हॉलीवुड की फिल्मों में या विदेश की यात्रा करने के दौरान देखा होगा कि वहां पर गाड़ियों के स्टीयरिंग व्हील (Steering Wheel) बांई तरफ होते हैं लेकिन भारत के स्टीयरिंग व्हील दाएं तरफ होते हैं। ये बात कभी ना कभी आपके मन में जरूर आई होगी और आज हम आपकी इसी जिज्ञासा को शांत करने के लिए अपने इस आर्टिकल में इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आएंगे।

    आखिर क्यों दाई ओर बैठकर ही गाड़ी चलाई जाती है?

    सन 1947 से पहले भारत में अंग्रेजों का शासन था और वह अपने मनमुताबिक ही सभी चीज़ें करते थे। उन्होंने सड़के अपने हिसाब से देश की सड़कें बनवाई और यातायात के नए नियमों को लागू किया। उस दौरान में घोड़ा गाड़ी सबसे ज्यादा प्रचलित थी और यातायात निमय लागू होने के बाद लोग सड़कों के बाईं ओर चलते थे और लोग दाई ओर बैठकर घोड़ा बग्गी चलाते थे ताकि सामने और पीछे से आ रहे वाहन उन्हें आसानी से दिख जाए। बग्गी वाले कांसेप्ट को आज भी भारत में फॉलो किया जाता है।

    अमेरिका समेत कई देशों में स्टीयरिंग बाईं ओर क्यों है?

    इसके अलावा एक लॉजिक ये भी माना जाता है कि अमेरिका समेत कई देशों में स्टीयरिंग बाईं ओर होता वह इसलिए कि वहां के लोग सड़कों पर दाएं ओर से चलते हैं इस कारण वहां के स्टेरिंग को बाएं तरफ किया गया। इसके साथ भारत में इसके उलट है यहां लोग बाई से चलते हैं इसलिए स्टेरिंग दाई ओर है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts