spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    इस Smartwatch के बन जाओगे दीवानें, एक क्लिक में कर सकेंगें रिप्लाई व 5 दिनों का होगा बैटरी बैकअप

    नई दिल्ली। भारत ने पेबल  ब्रैंड की नई स्मार्टवॉच पेबल स्पार्क लॉन्च की है। कम  बजट वाली ये स्मार्टवॉच को  ब्लूटूथ से कनेक्ट कर कोल का जवाब दे सकते है। इसमे ब्लूटूथ के साथ कालिंग का फीचर भी दिया है। कंपनी ने इस वॉच की कीमत1,999 रुपये निर्धारित की है। स्मार्टवॉच को फिलिपकार्ट से खरीद सकते है। कंपनी ने दावा किया कि 1,999 रुपये की कीमत में 1.7 इंच की डिस्प्ले के साथ ये पहली स्मार्टवॉच है जो इतनी  सस्ती मिल रही है। 

    मल्टीपल वॉच फेस और स्वैपेबल स्ट्रैप भी मिलेगा
    आपको बता दें कि इस स्मार्टवॉच में फुल एचडी डिस्प्ले 240×280 पिक्सल रिजाल्युशन भी मिलेगा। साथ ही मल्टीपल वॉच फेस और स्वैपेबल स्ट्रैप होगा। स्मार्टवॉच बहुत ही लाइटवेट के साथ 45 ग्राम ही है बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा है जो स्टैंबाय मोड़ पर होने के बाद भी 5 दिन तक आराम से चलाई जा सकती है। स्मार्टवॉच में कई स्मार्ट फीचर्स को जोड़ा गया है जैसे कि वन-टैप वॉयस असिस्टेंट और फाइंड माई फोन आदि। यानी कुल मिलाकर आप इस घड़ी की दीवाने हो जाओगे इस बात की जरूर गारंटी है। । 

    स्मार्टवॉच कई चीजों की मॉनिटरिंग करता है

    साइकिल चलाना, दौड़ना, टेनिस और बैडमिंटन जैसे स्पोर्ट्स मोड भी इस स्मार्टवॉच में  दिए गए हैं, जो आपकी फिटनेस को ट्रैक करेंगें। इसका हेल्थ सूट ब्लड ऑक्सीजन लेवल, हार्ट रेट और बीपी समेत कई चीजों की मॉनिटरिंग करता है। पेबल स्पार्क में 180mAh बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने के बाद स्टैंडबाय मोड पर कम से कम 5 दिनों और 15 दिनों तक लगातार चल रहेगी।
     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts