spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

विधानसभा चुनाव जीतने वाले BJP के 11 सांसदों ने दिया इस्तीफा, पार्टी का बड़ा फैसला- गैर-विधायक भी बन सकते हैं CM

बीजेपी ने तीन राज्यों में चुनाव तो जीत लिया लेकिन अब पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती मुख्यमंत्री के नाम तय करने को लेकर है। बीजेपी पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है गैर-विधायक भी मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इस बीच बीजेपी के 11 सांसदों ने लोकसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया है मतलब कि अब ये विधानसभा की सदस्यता लेंगे।
11 बीजेपी सांसदों ने दिया इस्तीफा
लोकसभा संसद सदस्यता छोड़ने वालों में से मध्य प्रदेश से नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप और रीति पाठक हैं। छत्तीसगढ़ से अरुण साव, रेणुका सिंह और गोमती साय जबकि राजस्थान से राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीणा शामिल हैं। राजस्थान से 7 बीजेपी सांसदों ने चुनाव लड़ा था। जिन सांसदों ने इस्तीफा दिया है वो अब विधानसभा की सदस्यता लेंगे।
नए चेहरों को मिल सकता है मौका
पार्टी इन सदस्यों को मंत्री पद दे सकती है। वहीं सांसद बालकनाथ ने अभी इस्तीफा नहीं दिया है। इससे पहले राजस्थान के योगी कहे जाने वाले बालकनाथ को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वो सीएम बन सकते हैं। बीजेपी के इस निर्णय के बाद मध्य प्रदेश के सिटिंग सीएम शिवराज सिंह चौहान के दोबारा मुख्यमंत्री बनने को लेकर संशय बन गया है। माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी नए चेहरों को भी मौका दे सकती है।
एमपी में पांच और छत्तीसगढ़ में तीन ने दिया इस्तीफा
वहीं एमपी में जिन पांच सांसदों ने इस्तीफा दिया। उनमें से नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद सिंह पटेल सीएम पद की दौड़ में हैं। बाकी विधायकों को राज्य की कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ में जिन तीन सांसदों ने इस्तीफा दिया उसमें गोमती साय, रेणुका सिंह और अरुण साव शामिल है। पार्टी उनको राज्य सरकार में मंत्री पद दे सकती है। हालांकि यह दोनों अभी सीएम की रेस में नहीं हैं।
बीजेपी ने मैदान में उतारे थे 23 सांसद
गौरतलब है कि इस बार बीजेपी ने विधानसभा चुनावों में बड़ा फैसला लिया था, जिसमें तीनों राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया था। जबकि एमपी में शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ में रमन सिंह और राजस्थान में वसुंधरा राजे जैसे बड़े चेहरे थे। तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के चुनाव में बीजेपी ने कुल 23 सांसदों को मैदान में उतारा था।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts