spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

कतर में 8 पूर्व नौसैनिकों को नहीं मिलेगी फांसी की सजा, भारत सरकार की अपील पर मिली बड़ी राहत

कतर में मौत की सजा पाए 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों को आज बड़ी राहत मिली है। भारत सरकार की अपील पर सभी आठ लोगों की मौत की सजा पर रोक लगा दी गई है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि मामले को लेकर कतर की कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सुनवाई के दौरान अदालत ने सजा कम कर दी।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि विस्तृत फैसले की कॉपी का इंतजार है। इसके बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा। हमारी कानूनी टीम अगले कदम को लेकर आठों भारतीयों के परिवारों के संपर्क में हैं। इस सुनवाई के दौरान एंबेसडर और अधिकारी कोर्ट में मौजूद थे।

बता दें कि अब सजा-ए-मौत की जगह इन भारतीयों को जेल में रहना होगा। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। कतर की कोर्ट ऑफ अपील ने फैसला गुरुवार को सुनाया। भारत ने इसके लिए स्पेशल काउंसिल नियुक्त किए थे

ये सभी लोग कतर की एक निजी कंपनी में काम कर रहे थे। यह कंपनी कतरी एमिरी नौसेना को ट्रेनिंग और अन्य सेवाएं प्रदान करती है। भारतीय नौसेना के ये सभी आठ पूर्व ऑफिसर पिछले साल अगस्त से ही कतर के जेल में बंद हैं। इन सभी पर जासूसी करने का आरोप लगा था।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts