spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा को दी बड़ी जिम्मेदारी, संजय सिंह की मिली जगह, राज्यसभा में पार्टी का करेंगे नेतृत्व

    आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को बड़ी जिम्मेदारी दी है। पार्टी ने उन्हें सांसद संजय सिंह की जगह राज्यसभा में पार्टी का नेता बनाया है। सांसद संजय सिंह इस समय जेल में। उनको दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया है और इस समय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं।
    राघव को मिली बड़ी जिम्मेदारी
    राज्यसभा सभापति को लिखे पत्र में आम आदमी पार्टी ने कहा है कि संजय सिंह की अनुपस्थिति में राघव चड्ढा अब से उच्च सदन में पार्टी के नेता होंगे। दिल्ली शराब नीति मामले में आप सांसद संजय सिंह फिलहाल जेल में हैं। बता दें कि 24 जुलाई को आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मणिपुर में हुई घटना को लेकर सभापति की कुर्सी के सामने पहुंचकर विरोध जताया था, इसके बाद उन्हें पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था।
    निलंबित हो चुके हैं राघव चड्ढा
    वहीं राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी में बड़ा चेहरा हैं और राज्यसभा में पार्टी की तरफ से बात रखते रहे हैं। पिछले सत्र में राघव चड्ढा को राज्यसभा से अनिश्चितकाल के निलंबित कर दिया गया था। इस फैसले को राघव ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। कोर्ट ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मिलकर दरख्वास्त करने की बात की, जिसके बाद करीब 115 दिनों बाद चड्ढा का निलंबन वापस हुआ।

    बता दें कि राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के 10 सासंद हैं। इनमें सबसे अधिक पंजाब से सात सांसद हैं। वहीं दिल्ली से तीन सांसद हैं। राघव चड्ढा पंजाब से राज्यसभा के सांसद हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts