spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    जंग के बीच अमेरिका ने इजराइल को दिया बड़ा झटका, इजराइली नागरिकों के वीजा पर लगाया प्रतिबंध

    इजराइल-हमास के बीच जंग को दो महीने होने वाले हैं, इस दौरान कई हजार लोगों की मौत हो चुकी है। अब इस युद्ध की वजह से अमेरिका और इजराइल के बीच भी तनाव होता हुआ दिखाई दे रहा है। इजराइल का पक्का दोस्त कहे जाने वाले अमेरिका ने यहूदियों के यूएस आने पर रोक लगा दी है।

    इन इजराइली नागरिकों पर लगा प्रतिबंध
    वेस्ट बैंक में हिंसा को लेकर अमेरिका सख्त हो गया है। अमेरिका ने इजराइली नागरिकों के वीजा पर बैन लगा दिया है। इससे पहले अमेरिका लगातार इजराइल को अपना समर्थन दे रहा था। अमेरिका ने साफ कहा है कि वो कट्टरपंथी इजरायली सेटलर्स पर वीजा बैन लगाने वाला है, क्योंकि उन्होंने फिलिस्तीनियों के साथ हिंसा की है।

    पिछले हफ्ते मिली थी चेतावनी
    दरअसल अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इसको लेकर पिछले हफ्ते ही चेतावनी दी थी और कहा था कि उनका विदेश विभाग एक नई वीजा प्रतिबंध नीति लागू करने जा रहा है, जिसमें ऐसे व्यक्तियों को निशाना बनाया जा रहा है, जिनके बारे में माना जाता है कि वे वेस्ट बैंक में शांति, सुरक्षा या स्थिरता को कमजोर करने में शामिल थे। ब्लिंकन ने व्यक्तिगत वीजा प्रतिबंधों की घोषणा नहीं की है।
    तुर्किये ने की ये मांग
    बता दें कि दो महीने से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन ये जंग अभी तक खत्म नहीं हुआ है। इस जंग की आग वेस्ट बैंक तक पहुंच गई है। अब तक इस युद्ध में 17 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं तुर्किये के राष्ट्रपति रिसेप तैयप एर्दोगन ने इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को वॉर क्रिमिनल करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस जंग के खत्म होने के बाद नेतन्याहू पर वॉर क्राइम्स के लिए केस चलना चाहिए।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts