spot_img
Monday, October 27, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    इस्लाम विरोधी और नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले गीर्ट वाइल्डर्स ने जीता नीदरलैंड का चुनाव, बन सकते हैं अगला प्रधानमंत्री

    यूरोप के देश नीदरलैंड में संसदीय चुनाव के लिए 22 नवंबर को वोटिंग हुई, जिसमें फ्रीडम पार्टी (PVV) के इस्लाम-विरोधी नेता गीर्ट वाइल्डर्स ने जीत हासिल कर ली है। अब वो देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे। एग्जिट पोल के मुताबिक वाइल्डर्स की पार्टी को 37 सीटों पर जीत मिली है।

    नीदरलैंड की राजनीति में बड़ा बदलाव
    गीर्ट वाइल्डर्स ने कहा कि पीवीवी को अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, हम शासन जरूर करेंगे। नीदरलैंड में सरकार बनाने के लिए गीर्ट को गठबंधन की जरूरत होगी। इसमें शामिल होने के लिए उन्हें दूसरी पार्टियों को मनाना पड़ेगा। नीदरलैंड्स की संसद में 150 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए पीवीवी को 76 सांसदों का समर्थन चाहिए।
    नूपुर शर्मा को समर्थन करने वाले गीर्ट बनेंगे पीएम
    बता दें कि गीर्ट वाइल्डर्स वही नेता है, जिन्होंने नूपुर शर्मा का समर्थन किया था। पिछले साल नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान दिए थे, जिस पर काफी बवाल हुआ था। धुर दक्षिणपंथी नीति की वजह से चुनाव से पहले नीदरलैंड की 3 बड़ी पार्टियों ने गीर्ट के साथ सरकार बनाने से मना कर दिया था। अब उनका ये फैसला बदल सकता है।

    इस्लामी विरोधी रहे हैं गीर्ट
    वाइल्डर्स ने कहा था कि नूपुर को पैगंबर मोहम्मद के बारे में सच बोलने के लिए कभी माफी नहीं मांगनी चाहिए। उन्होंने एक ट्वीट कर नुपुर के बयान का पुरजोर समर्थन किया था। गीर्ट ने नूपुर को हीरो बताया था। गीर्ट ने आगे कहा था कि नूपुर शर्मा पर दुनिया को गर्व होना चाहिए। उन्हें नोबेल पुरस्कार दिया जाना चाहिए। भारत एक हिंदू देश है और भारत सरकार को इस्लामी नफरत के खिलाफ हिंदुओं की रक्षा करनी चाहिए।
    पाकिस्तान को बताया था आंतकी देश
    इसके अलावा वाइल्डर्स ने कश्मीर में धारा 370 हटाने पर भी भारत सरकार का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जबकि पाकिस्तान में आतंक का राज है। उन्होंने कहा था कि कश्मीर भारत का आंतरिक मसला है। हमें कश्मीर के घर वापसी पर स्वागत करना चाहिए।
    गीर्ट ने उठाया था शरणार्थी का मुद्दा
    गीर्ट की जीत का यूरोप की राजनीति पर काफी असर पड़ेगा। वाइल्डर्स यूरोपियन यूनियन से भी नीदरलैंड को हटाना चाहते हैं। नीदरलैंड्स के चुनावों में शरणार्थी एक अहम मुद्दा था। उन्होंने साफ कहा था कि प्रवासियों को अपने देश में नहीं आने देंगे। नीदरलैंड आने वाले शरणार्थियों की संख्या करीब 2.20 लाख तक पहुंच गई थी।

    हंगरी के पीएम ने जताई खुशी
    उनकी पार्टी ने सार्वजनिक तौर पर हिजाब को गैरकानूनी घोषित करने के साथ-साथ मस्जिदों और कुरान पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया था। एग्जिट पोल के बाद हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन ने वाइल्डर्स को तुरंत बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा यहां बदलाव की हवाएं तेज हैं। फ्रांस की राष्ट्रवादी नेता मरीन ले पेन ने कहा है कि इससे पुष्टि होती है कि लोग राष्ट्रीय पहचान के बचाव के पक्ष में हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts