spot_img
Monday, October 27, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Badlapur Rape Case: बदलापुर रेप कांड के आरोपी ने खुद को मारी गोली

    पुलिस की रिवाल्वर छीनकर की आत्महत्या की कोशिश

    Badlapur Rape Case: बदलापुर रेप कांड के आरोपी ने पुलिसवालों पर चलाई गोली मुंबई (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के ठाणे के स्कूल में हुए रेप कांड के आरोपी आशीष शिंदे ने पुलिस की हिरासत में खुद को गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की। बदलापुर रेप कांड के आरोपी ने पुलिस की बंदूक छीनकर चलाई गोली, जवाबी कार्रवाई में हुआ घायल बताया ये जा रहा है कि अक्षय को रोकने की कोशिश करते हुए एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है । दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की हिरासत में हुई इस घटना से कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

    इस वारदात का था आरोपी

    ठाणे बलात्कार मामले का रोंगटे खड़े कर देने वाला विवरण स्कूल के वाशरूम में दो मासूम बच्चियों के साथ 16 अगस्त को यौन शोषण किया गया था। ठाणे के बदलापुर में ये वारदात हुई थी। इस मामले में पीड़ित बच्चियों के परिजनों ने 17 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना का पता तब चला था जब पीड़ित बच्चियों में से एक ने अपने गुप्तांगों दर्द की शिकायत परिजनों से की थी। इसके बाद दोनों बच्चियों के पैरेंट्स उन्हें लेकर डॉक्टर के पास गए। जहां यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई।

    नामचीन स्कूल में हुई थी वारदात

    पुलिस ने 23 वर्षीय आरोपी अक्षय शिंदे को गिरफ्तार कर लिया था। मगर, इससे पहले 19 अगस्त को लोग घटना के विरोध में सड़कों पर उतरे थे। भीड़ और पुलिस में झड़प भी हुई। आरोपी स्कूल में ही सफाई का काम करता था। इस मामले की जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में भड़के लोगों ने सड़कों और रेलवे ट्रैक पर जाम लगा दिया।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts