spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा फिदायनी हमला, पुलिस स्टेशन में अंधाधुंध गोलीबारी, 23 लोगों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। केपीके के डेरा इस्माइल खान इलाके में एक फिदायीन हमले में 23 लोगों की मौत हो गई। ये फिदायीन हमला डेरा इस्माइल खान के एक कस्बे के पुलिस स्टेशन में हुआ है।

इस हमले में धमाका इतना तेज था कि तीन कमरे तक ढह गए हैं और इमरतों के मलबे से शवों को निकालने की कोशिश की जा रही है। आशंका है कि मरने वालों का आकड़ा अभी और बढ़ सकता है। इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान ने ली है।
दो आतंकी मारे गए
ये हमला तब हुआ जब फिदायीन एक गाड़ी से पुलिस स्टेशन की गेट में घुस आए थे। गेट पर पहुंचते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। खैबर पख्तूनख्वा में ये पहला हमला नहीं है। इसी साल जनवरी में एक हमले में कम से कम 101 लोगों की जान गई थी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दो आंतकवादियों को मार गिराया है।
इस संगठन ने ली जिम्मेदारी
आपको बता दें कि ये तहरीक-ए-तालिबान नाम का आतंकी संगठन पाकिस्तान में अफगानिस्तान की तर्ज पर सरकार बनाना चाहता है। जिसके लिए वो लगातार सरकारी महकमों और अधिकारियों को लगातार अपना निशाना बना रहा है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts