spot_img
Friday, October 3, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

सदन में जीतन राम मांझी पर भड़के सीएम नीतीश कुमार, बोले- मेरी मुर्खता से बना ये मुख्यमंत्री

बिहार के सीएम नीतीश कुमार विवादित बयान को लेकर चर्चा में घिरे हुए हैं। अब नीतीश कुमार ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर जमकर निशाना साधा है। बिहार विधानसभा के सदन में गुरुवार को जातिगत सर्वे और आरक्षण का दायरा बढ़ाने पर चर्चा हो रही थी। इसी दौरान सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बीच बहस हो गई।


नीतीश ने मांझी पर साधा निशाना
इस बहर के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी मूर्खता से जीतन राम मांझी सीएम बने। इनको और कोई ज्ञान नहीं है। एक समय ये दोनों नेता काफी करीब माने जाते थे। नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी की ओर देखते हुए कहा कि ये गर्वनर बनना चाहता है बनवा दीजिए गवर्नर।

सदन में ऐसे शुरू हुई बहस
बता दें आरक्षण संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार सरकार की ओर से कराए गए जातीय जनगणना और आर्थिक सर्वे पर उन्हें विश्वास नहीं है। ये सर्वे सही से नहीं हुआ है। आरक्षण बढ़ा दिए ठीक है, लेकिन क्या ये धरातल पर है। इसके बाद जीतन राम मांझी के बयान पर सीएम नीतीश कुमार भड़क गए।


मांझी ने किया पलटवार
इसके बाद नीतीश के बयान के बाद जीतन राम मांझी ने कहा है कि नीतीश कुमार अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। मांझी ने कहा कि आज नीतीश कुमार की मनोदशा और दिमाग को देखकर दुख हो रहा है। मांझी ने कहा कि मैं सदन में उनसे सीनियर हूं लेकिन नीतीश कुमार ने सदन में मुझे अनाप-शनाप कहा। नीतीश कुमार कहते हैं कि मैंने मांझी को सीएम बनाया लेकिन ये सब जानते हैं कि 2014 के चुनाव के बाद क्या हुआ।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts