spot_img
Friday, October 24, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    BSP सुप्रीमो मायावती ने सांसद दानिश अली को पार्टी से निकाला बाहर, वजह आई सामने

    बीएसपी पार्टी ने सांसद दानिश अली पर बड़ा एक्शन लिया है। बसपा सुप्रीमों ने एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया। दानिश अली बसपा की तरफ से यूपी के अमरोहा से सांसद है। उनको पार्टी से क्यों बाहर निकाला गया है इसको लेकर पार्टी कारण भी बताया है।

    इसलिए दानिश अली पर मायावती ने की कार्रवाई
    पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते दानिश अली पर ये कार्रवाई की गई है। बीएसपी ने अपने बयान में कहा कि उन्हें कई बार मौखिक रूप से कहा गया कि आप पार्टी की नीतियों, विचारधारा और अनुशासन के खिलाफ जाकर कोई भी बयानबाजी न करें, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने लगातार पार्टी के खिलाफ जाकर ऐसे कार्य किए है। अ

    मरोहा से सांसद दानिश अली हाल ही में काफी चर्चा थे। दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने उन पर सांसद के अंदर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसको लेकर संसद से सड़क तक काफी हंगामा मचा था।

    अमरोहा से बनाया बसपा ने बनाया था उम्मीदवार
    पार्टी ने कहा कि साल 2018 में दानिश अली कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी देवगौड़ा की जनता पार्टी के सदस्य के रूप काम कर रहे थे। 2018 में कर्नाटक के आमचुनाव में बहुजन समाज पार्टी और जनता पार्टी ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में दानिश अली देवगौड़ा की पार्टी की तरफ से काफी सक्रिय थे। उस समय कर्नाटक के चुनाव नतीजों के बाद एचडी देवगौड़ा के कहने पर दानिश अली को अमरोहा से बीएसपी का उम्मीदवार बनाया गया।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts