बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बड़ा ऐलान किया है कि अब आकाश आनंद उनके उत्तराधिकारी रहेंगे। इसको लेकर रविवार यानी आज करीब दो घंटे तक बैठक चली थी, जिसके बाद मायावती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया।
आकाश होंगे BSP के अगले उत्तराधिकारी
लखनऊ में आज बसपा प्रमुख मायावती ने छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनाव रिजल्ट आने के बाद पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। मायावती के साथ उनकी गाड़ी में उनके भतीजे आकाश आनंद भी दफ्तर पहुंचे। इसमें 28 राज्यों से पदाधिकारी शामिल हुए थे। बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने आगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर किए गए कार्य के रिपोर्ट पेश किए।
10-12-2023-BSP Press Release-All-India Party Meeting pic.twitter.com/EzBT2XhFeC
— Mayawati (@Mayawati) December 10, 2023
आज लखनऊ में मायावती ने की बड़ी मीटिंग
मायावती ने पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर से लेकर प्रदेश के कोऑर्डिनेटरों से लोकसभा की तैयारी की रिपोर्ट मांगी थी। इस बैठक में पहुंचे तेलंगाना के जिला अध्यक्ष अहमद अली ने बताया था कि मायावती आज आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक करेंगी। इसमें आगामी चुनाव में उम्मीदवारों की लिस्ट भी बसपा प्रमुख को देंगे और जो वो बोलेंगी उनके बताए गए दिशा निर्देश का पालन करेंगे।
2024 चुनाव पर बसपा की नजर
पहले ही बताए जा रहे थे कि चुनाव से पहले मायावती ने पार्टी में जिम्मेदारियां भी बदलने और अन्य राज्यों को लेकर बड़े फैसले ले सकती है। आज हुई इस बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य, सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्य जोन इंचार्ज, जोन इंचार्ज, राज्यसभा सदस्य, सभी पूर्व और वर्तमान विधायक, विधान परिषद सदस्य, मंडल व जोन इंचार्ज, जिलाध्यक्ष और बहुजन वालंटियर फोर्स जैसे सभी संगठनों के जिम्मेदार लोगों को बुलाया गया था।
सांसद दानिश को मायावती ने किया था पार्टी से बाहर
कल ही मायावती ने बड़ा फैसला लेते हुए अमरोहा से सांसद दानिश अली को पार्टी से बाहर निकाल दिया था। इसको लेकर पार्टी का बयान भी सामने आया था और कहा था कि दानिश अली ने पार्टी के नियमों की अनदेखी और पार्टी की नीति, विचारधारा और अनुशासन के खिलाफ गए थे, जिसके चलते ये कार्रवाई की गई थी।