spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    CCSU Ruckus : बवाल के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन सख्त, 4 छात्र सस्पेंड, 50 को नोटिस!

    CCSU Ruckus News : मेरठ (Meerut News) के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (Chaudhary Charan Singh University) में शनिवार को मचे बवाल के बाद CCSU प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। मामले में चार छात्रों को छात्रावास से सस्पेंड कर दिया गया है। मंगलवार को 50 छात्रों को अंतिम चेतावनी नोटिस जारी किए जाएंगे।

    इस मामले में चीफ वार्डन प्रो. दिनेश कुमार ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर बवाल करने वाले 50 छात्रों को चिह्नित किया है।

    चीफ वार्डन ने कहा कि मामले में कुलपति का अप्रूवल भी मिल गया है। मंगलवार को सभी चिह्नित छात्रों को नोटिस दिए जाएंगे और कार्रवाई के नामों को वह सार्वजनिक करेंगे।

    क्या है पूरा मामला?

    बता दें कि शनिवार को कैंपस के पंडिल दीनदयाल उपाध्याय हॉस्टल (CCSU Ruckus) में जमकर बवाल हो गया। हॉस्टल में मुर्गा खाने के विरोध पर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। छात्रों में मारपीट शुरू हो गई और तोड़फोड़ करने लगे।

    वहीं हॉस्टल में बजरंग दल से जुड़े छात्रों ने नारेबाजी कर दी। जैसे ही हॉस्टल में नॉनवेज खाने की बात फैली तो बगल में एमपी हॉस्टल के छात्र भी पहुंच गए और हंगामा हो गया।

    पनीर को बताया मुर्गा – CCSU प्रशासन

    मामले में सीसीएसयू प्रशासन का कहना है कि पनीर की सब्जी को मुर्गा बताकर हंगामा किया गया था। इसकी फुटेज भी मिल गई है, जिससे पनीर की पुष्टि हो गई है।

    लंबे समय से दो गुटों में चल रहा था विवाद

    जानकारी के मुताबिक छात्रों के दो गुटों में लंबे समय से विवाद चल रहा था। जिसके कारण शनिवार को यह विवाद खुलकर सामने आ गया और जानबूझकर कुछ छात्रों ने यूनिवर्सिटी का माहौल खराब करने की कोशिश की।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts