spot_img
Saturday, May 10, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

चौधरी चरण सिंह को मिला भारत रत्न, RLD में खुशी की लहर, मिठाईयां खिलाकर दी एक-दूसरे को बधाई!

Shamli News : केन्द्र सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर रालोद पदाधिकारियों द्वारा एक दूसरे को मिठाईया खिलाकर केन्द्र सरकार के कदम की सराहना की गई। रालोद पदाधिकारियों ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। वही मौहल्ला पंसारियान में भी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर खुशी जाहिर की है।

शुक्रवार को केन्द्र सरकार द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा से जनपद के रालोद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड गई। रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी वाजिद अली ने कहा कि वर्षो से चली आ रही मांग को केन्द्र सरकार द्वारा पूरा किए जाने पर देश के प्रधानमंत्री का आभार है।

रालोद कार्यकर्ता चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न किए जाने से अभिभूत है। किसानों के मसीहा और हर वर्ग की लडाई लडने वाले चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने से सभी वर्गो का सम्मान बढा है।

इस अवसर पर रालोद पदाधिकारियों द्वारा गुरूद्वारा तिराहे स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिठाईयां वितरित की गई। मौके पर रालोद युवा जिलाध्यक्ष विक्रांत उर्फ छोटा, रालोद नेता विजय कौशिक, संदीप उर्फ पप्पू, जितेन्द्र मुखिया, रविन्द्र कालखांडे, राजू निर्वाल, राहुल जावला, विजय कुमार, शैलेन्द्र, रजनीश कोरी, विकास धीमान आदि मौजूद रहे।

वही शहर के मौहल्ला पंसारियान में सभासद तोहिद रहमानी के आवास पर अल्पसंख्यक समुदाय की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें चौधरी चरण सिंह को केन्द्र सरकार द्वारा भारत रत्न दिए जाने पर देश के प्रधानमंत्री का आभार जताया गया।

सभासद तोहिद रहमानी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने हमेशा अल्पसंख्यकों की आवाज को सरकारों के कानों तक पहुंचाया है। अल्पसंख्यक समुदाय में चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर खुशी का माहौल है। इस अवसर पर पूर्व सभासद सईद वकील, जाहिद ठेकेदार, अब्दुल अजीज, अयूब खान, आसिफ रहमानी, खालिद मंसूरी, अहसान आदि मौजूद रहे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts