spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    करोड़ों की जमीन और घर के मालिक हैं छत्तीसगढ़ को नए सीएम विष्णुदेव साय, 66 लाख रुपये का है कर्ज

    विष्णुदेव साय के रुप में छत्तीसगढ़ को नया सीएम (Chhattisgarh CM) मिल गया है…विधायक दल की बैठक में आदिवासी नेता विष्णुदेव साय के नाम पर मुहर लगी… अब वे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बनेंगे…लागातार 4 बार से सांसद रहने वाले विष्णुदेव साय कितनी संपत्ती के मालिक हैं (Vishnu Deo Sai Net Worth) आइए जानते हैं…

    चुनावी हलफनामे में विष्णुदेव साय ने दी संपत्ति की जानकारी

    विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान चुनाव आयोग में विष्णुदेव साय ने जो एफिडेबिट जमा कराए हैं उसके मुताबिक, उनके पास 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है…Myneta.com के मुताबिक, हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक, विष्णुदेव साय और उनकी फैमिली के पास 3,80,81,550 रुपये की कुल संपत्ति है, जबकि देनदारी की बात करें तो ये 65,81,921 रुपये है…

    छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के बैंक अकाउंट में कितनी राशि

    छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री की नेटवर्थ के बारे में दी गई जानकारी के मुताबिक, उनके पास 3.5 लाख रुपये का कैश, जबकि पत्नी के पास 2.25 लाख रुपये का कैश मौजूद है. अगर पूरी फैमिली की बात की जाए, तो कुल कैश 8.5 लाख रुपये है. इसके अलावा विष्णुदेव साय के बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट में एक लाख रुपये, सीजी राज्य ग्रामीण बैंक में 82 हजार रुपये, एसबीआई अकाउंट में 15,99,418 रुपये और इंडियन बैंक अकाउंट में महज 2 हजार रुपये हैं…वहीं उनकी पत्नी के राज्य ग्रामीण बैंक अकाउंट में 10.9 लाख रुपये डिपॉजिट हैं…

    घर में 650 ग्राम सोना और 5 किलो चांदी, नहीं है कोई कार

    छत्तीसगढ़ के नए सीएम ने LIC की एक पॉलिसी में निवेश कर रखा है…इसके अलावा किसी भी तरह का कोई इन्वेस्टमेंट नहीं किया है…ज्वैलरी की बात करें तो उनके पास 450 ग्राम सोना, 2 किलोग्राम चांदी, 5 रत्ती की एक डायमंड रिंग है…इसके अलावा उनकी पत्नी के पास 200 ग्राम सोना और 3 किलोग्राम चांदी है…नए सीएम के नाम पर कोई कार नहीं है, हां उनके पास दो ट्रैक्टर जरूर हैं, जिनकी वैल्यू करीब 11 लाख रुपये बताई गई है…

    करोड़ों की जमीन और घर के मालिक हैं विष्णुदेव साय

    विष्णुदेव साय की अचल संपत्ति के बारे में तो उनके पास 58,43,700 रुपये कीमत की खेती योग्य जमीन है…साथ ही 27,21,000 कीमत की नॉन एग्रीकल्चर लैंड है…उनके नाम से जशपुर में एक कॉमर्शियल बिल्डिंग है, जिसकी वैल्यू 20,00,000 रुपये बताई गई है… रहने योग्य उनके पास 1,50,00,000 कीमत के दो घर हैं… इतनी संपत्ति के अलावा विष्णुदेव साय के नाम पर दो लोन भी चल रहे हैं… SBI से 7 लाख रुपए का एक एग्रीकल्चर लोन और SBI से ही 49 लाख रुपये का होम लोन भी उनके नाम है…

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts