spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Kanpur Defense Corridor का सीएम योगी ने किया उद्घाटन, इजराइली तकनीकी का होगा इस्तेमाल,  17 हजार लोगों को रोजगार!

    Kanpur Defense Corridor : कानपुर में अडानी ग्रुप के डिफेंस कॉरिडोर का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को उद्धघाटन किया। सीएम के साथ सेना अध्यक्ष मनोज पाण्डेय भी मौजूद रहे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।

    2017 से पहले यूपी में युवा तमंचे लहराते थे

    योगी आदित्यनाथ ने कहा, 2017 से पहले यूपी को देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा माना जाता था। अब पीएम के नेतृत्व में विकास का इतिहास रच रहा है। 2017 से पहले यूपी में युवा तमंचे लहराते थे। अब उनके हाथों में टैबलेट है। पहले रंगदारी मांगी जाती थी अब पीएम स्वनिधि योजना मिलती है। पहले दंगे होते थे, कर्फ्यू लगता था, अब कांवड़ यात्राएं धूमधाम से निकलती हैं। इस कॉरिडोर में हल्के एयरक्राफ्ट, तोप, AK-47, कार्बाइन, पिस्टल और स्नाइपर राइफल जैसे 41 हथियार बनाए जाएंगे। इजराइल की तकनीकी का इस्तेमाल किया जाएगा।

    250 एकड़ में 1500 करोड़ की लागत से तैयार हुआ कॉरिडोर

    यह कानपुर में एशिया का सबसे बड़ा एम्यूनेशन कॉम्प्लेक्स ( अस्त्र-शस्त्र निर्माण क्षेत्र) होगा। कानपुर के सांढ एरिया में अडानी डिफेंस ग्रुप आधुनिक हथियार बनाएगा। 250 एकड़ में 1500 करोड़ की लागत से डिफेंस कॉरिडोर तैयार किया गया है।

    यहां पर अभी पहले चरण का काम पूरा हुआ है। यूपीडा के अधिकारियों ने बताया, घरेलू निर्माताओं ने कानपुर नोड में काफी दिलचस्पी दिखाई है। निवेशकों की मांग को देखते हुए दूसरे चरण के लिए लैंड बैंक बनाया जा रहा है। अथॉरिटी लैंडबैंक को 200 हेक्टेयर बढ़ाना चाहती है।

    अडानी डिफेंस के चेयरमैन और सीईओ आशीष राजवंशी ने बताया की भारतीय सेना के लिए जरूरत का सभी हथियार अडानी ग्रुप बनाएगा। फर्स्ट फेज में स्माल वेपंस और कोरटेज बनाए जा रहे हैं। सेकेंड फेज में लार्ज और फिर थर्ड फेज में मिसाइल जैसे हैवी हथियार बनाए जाएंगे।

    250 एकड़ में फैली है डिफेंस फैक्ट्री

    कानपुर के साढ़ में डिफेंस कॉरिडोर की जमीन पर अडानी डिफेंस का आर्म्स एंड एम्यूनिशन कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो गया है। इसकी गिनती एशिया की सबसे बड़ी गोला-बारूद निर्माण यूनिट में की जा रही है। यहां शॉर्ट रेंज मिसाइलें भी बनाने का काम शुरू हो चुका है।

    अडानी समूह के मुताबिक, पूरी तरह से ऑटोमेटेड प्लांट में तीनों सेनाओं और पैरामिलिट्री फोर्स को चलते हुए लड़ने के लिए जरूरी सारे हथियार यहां बनाए जाएंगे। ये सारे हथियार हैंड हेल्ड होंगे।

    17 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

    CM Yogi inaugurated Kanpur Defense Corridor, Israeli technology will be used, employment to 17 thousand people!

    मेक इन इंडिया के तहत यूपी में डिफेंस कॉरिडोर लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, झांसी, चित्रकूट के साथ कानपुर को दिया गया है। पहले चरण में कानपुर नोड के लिए 222 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की गई थी।

    यूपीडा अधिकारियों ने बताया, “ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कानपुर नोड के लिए 21 एमओयू साइन किए गए। इनमें 9 हजार 729 करोड़ रुपए का निवेश होगा। इन फैक्ट्रियों में करीब 17 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
    निवेश करने वाली कंपनियों में अडानी डिफेंस सिस्टम, जेनसर एयरोस्पेस, अनंत टेक्नोलॉजीज और एंड्योर एयरोसिस्टम्स प्रमुख हैं।

    200 हेक्टेयर में दूसरे चरण में काम शुरू होगा

    यूपीडा अधिकारियों ने बताया कि देसी निर्माताओं ने कानपुर नोड में काफी दिलचस्पी दिखाई है। निवेशकों की मांग के मद्देनजर दूसरे चरण के लिए लैंड बैंक बनाया जा रहा है। अथॉरिटी लैंडबैंक को 200 हेक्टेयर बढ़ाना चाहती है।

    By Abhilash Bajpai

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts