spot_img
Monday, October 27, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    उतरी गाजा में इजराइल का पूरा कब्जा, अल-शिफा अस्पताल में घुसी सेना, हमास से सरेंडर करने को कहा

    इजराइल और हमास के बीच जंग अपने निर्णायक मोड़ पर आ गया है। आज यानी बुधवार सुबह इजराइली सेना गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा अस्पताल में घुस गई। अस्पताल के अंदर कुछ जगहों पर इजराइली सैनिकों और हमास के लड़ाकों के बीच जंग जारी है। इजराइल ने हमास से सरेंडर करने को कहा है।
    अलशिफा अस्पताल में घुसी इजराइली सेना
    इजराइल हमेशा से दावा करता है कि इसी अल शिफा अस्पताल के नीचे हमास का हेडक्वार्टर है। अस्पताल में मरीजों और स्टाफ को मिलाकर करीब 2300 लोग मौजूद हैं। इजराइल डिफेंस फोर्स ने कहा है कि हमने अल-शिफा अस्पताल में कुछ चुनिंदा ठिकानों पर हमास के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया।

    उतरी गाजा पर हुआ पूरा कब्जा
    वहीं इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि उनकी सेना ने उत्तरी गाजा पट्टी पर पूरी तरह से अपना नियंत्रण कर लिया है। लेकिन हमास के कुछ लड़ाके जमीन के अंदर बनी सुरंग में छुपे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमने उन सुरंगों की पहचान कर ली है। इजराइल ने गाजा के सिटी सेंटर और संसद पर भी अपना कब्जा कर लिया।

    अरब देश हो रहे अमेरिका से दूर
    बता दें इजराइल और हमास के बीच ये जंग पिछले 40 दिनों से जारी है। गाजा में अब तक करीब 12,000 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं इजराइल में करीब 1200 लोगों की जान जा चुकी है। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहु जंग के बाद भी गाजा पर अपना कब्जा चाहते हैं। इसकी वजह से अरब देश अमेरिका से दूर होते जा रहे हैं।


    यहां अमेरिका और इजराइल में मतभेद शुरू
    जबकि अमेरिका चाहता है कि फिलिस्तीन अथॉरिटी जंग के बाद गाजा का प्रशासन अपने हाथ में लें। लेकिन नेतन्याहू न सिर्फ यहां पूरी तरह कब्जा चाहते हैं, बल्कि एडमिनिस्ट्रेशन भी अपने हाथ में चाहते हैं। इजराइली पीएम का कहना है कि उन्हें अब किसी देश या संगठन पर भरोसा नहीं है। हमास भविष्य में फिर हमला कर सकता है। अरब देशों को लगता है कि इजराइल अब अमेरिका की बात को भी मानने तैयार नहीं हैं।
    लेबनान पर भी दागे रॉकेट
    वहीं लेबनान से लगातार हिजबुल्लाह इजराइल पर रॉकेट से हमले कर रहा है। चेतावनी मिलने के बाद हिजबुल्लाह ने इजराइल पर हमले हुए। इसके बाद इजराइली एयरफोर्स ने साउथ लेबनान पर जबरदस्त हमले किए। कुछ दिन पहले इजराइल ने सीरिया पर एयरस्ट्राइक किए थे।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts