spot_img
Saturday, November 1, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    DeepFake के खिलाफ एक्शन में सरकार, अब जल्द बनेगा कानून!

    Ashwini Vaishnav on DeepFake : टेक्नोलॉजी के इस दौर में लोगों को सुविधाओं के साथ-साथ कुछ खतरे भी मिले हैं। पिछले कुछ हफ्तों से भारत में डीपफेक वीडियो (DeepFake Videos) काफी सुर्खियों में है। डीपफेक को लेकर अब केंद्र सरकार सख्त रवैया अपनाने जा रही है। केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सरकार जल्द ही इसके खिलाफ बड़े कदम उठाने वाली है।

    DeepFake, Government in action against DeepFake, now law will be made soon

    केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि डीपफेक वीडियो को बनाने और इसे होस्ट करने वाले प्लेटफार्मों के खिलाफ सरकार जल्द ही कानून और दंड का प्रावधान करने वाली है।

    डीप फेक के खिलाफ बनेगा कानून

    DeepFake, Government in action against DeepFake, now law will be made soon, Ashwini Vaishnav

    बता दें कि मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज डीपफेक के मुद्दे पर सोशल मीडिया प्लेटफार्मों और हितधारकों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में अश्विनी वैष्णव ने डीपफेक को समाज के लिए एक नया खतरा बताया, जो लगातार बढ़ता जा रहा है। मंत्री ने कहा कि इस पर तत्काल कदम ठोस उठाने की जरूरत है और इसके लिए सरकार ने बहुत ही महत्वपूर्ण फैसला लिया है। आने वाले कुछ ही हफ्तों में डीपफेक (DeepFake) को कानूनी दायरे में लाने के लिए मसौदा तैयार करने कोशिश की जाएगी।

    बैठक में हुई इन बातों पर चर्चा

    DeepFake, Government in action against DeepFake, now law will be made soon

    उन्होंने कहा कि आज बैठक में डीपफेक के चार पहलुओं पर फोकस किया गया, जिसमें डीपफेक का पता लगाना, इसकी रोकथाम कैसे की जाए? रिपोर्टिंग तंत्र और इस संबंध में समाज के बीच जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है।

    अश्विनी वैष्णव ने बताया कि डीपफेक के खिलाफ सोशल मीडिया कंपनियां नैसकॉम (NASSCOM) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर काम कर रहे प्रोफेसर के साथ भी आज बैठक हुई।

    क्या होता है डीपफेक? (What is deepfake?)

    DeepFake, Rashmika Mandanna, Government in action against DeepFake, now law will be made soon

    आपको बता दें कि डीपफेक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके किसी व्यक्ति का वीडियो जिसमें उनके चेहरे या शरीर को डिजिटल रूप से बदल दिया जाता है। डीप फेक के इस्तेमाल से किसी व्यक्ति को गलत तरीके से दिखाने की कोशिश की जाती है।

    पीएम मोदी ने भी जताई चिंता

    DeepFake, Government in action against DeepFake, now law will be made soon, pm modi

    हाल ही में कई डीपफेक वीडियो वायरल हुए हैं। डीपफेक के जरिए कई एक्ट्रेस के साथ साथ और भी कई बड़े-बड़े लोगों को निशाना बनाया गया है। साउथ की एक्ट्रेस रशमिका मंधाना का डीपफेक (Rashmika Mandanna Deepfake Video) वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो पर देश में सबसे ज्यादा बवाल मचा था। वहीं इसके बाद पीएम मोदी की भी एक डीपफेक वीडियो वायरल हुए थी, जिसके बाद पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने भी इसपर गहरी चिंता जताई थी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts