spot_img
Friday, October 17, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    यमुना घाट पर छठ की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं को बड़ा झटका, दिल्ली हाईकोर्ट का आया ये बड़ा फैसला

    Yamuna River: यमुना घाट पर छठ पूजा की तैयारी कर रहे लोगों को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने घाट पर पूजा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने इसकी वजह बताया है कि यमुना नदी में प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा है कि इसमें डुबकी लगाना श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ा पूरा मामला।

     यमुना घाट को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला 

    बता दें कि, पूर्वांचल नवनिर्माण संस्थान की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने गीता कॉलोनी घाट पर पूजा की अनुमति देने से खास तौर पर इनकार कर दिया। हालांकि कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में छठ पूजा के लिए 1000 से ज्यादा वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराए गए हैं। जहां श्रद्धालु सुरक्षित तरीके से पूजा कर सकते हैं। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब यमुना प्रदूषण को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं। कोर्ट ने जन स्वास्थ्य की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया है।

    Ballia News: सड़क हादसे के चलते चाचा-भतीजे ने गवाई जान, ट्रेलर चालक मौके से फरार

    वैकल्पिक स्थानों का करें इस्तेमाल

    इसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि श्रद्धालुओं को सरकार की ओर से तय वैकल्पिक स्थानों का इस्तेमाल करना चाहिए। जहां सभी सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा गया हो। हालांकि इस फैसले से कुछ श्रद्धालुओं को निराशा हो सकती है, लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए यह जरूरी कदम है।

    Bulandsher News: प्रेमी युगल की मौत से सनसनी, अलग धर्मो के रिश्ते में परिवार की असहमति के बाद दोनों ने की आत्महत्या

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts